Mon. Dec 23rd, 2024
    महबूबा मुफ़्ती

    जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए केदारनाथ हमले पर मुख्य मंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि ‘अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुआ हमला ‘‘सभी मुसलमानों और कश्मीरियों के लिए एक धब्बा है।’ घायलों से कल मिलने गयी मुफ़्ती ने कहा कि इस हमले इस वजह से कश्मीर और इसमें रहने वाले लोगों का सिर शर्म से झुक गया है।

    आपको बता दें इस वक़्त कश्मीर के अनंतनाग इलाके में केदरनाथ की यात्रा होती है। 2 दिन पहले इस यात्रा पर जाते हुए एक बस पर आतंकवादी हमला होने से सात लोगो की मौत हो गयी है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। हमले के बाद मुख्य मंत्री मेहबुबा मुफ़्ती ने अपने बयां में कहा है कि “तमाम मुश्किलों के बावजूद श्रद्धालु हर साल यात्रा के लिए आते हैं। और आज सात लोगों की मौत हो गई। मेरे पास इसकी निंदा करने के लिए शब्द नहीं है। मैं आशा करती हूं कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल इसके दोषियों को गिरफ्तार करेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।” महबूबा ने कहा, “यह घटना सभी कश्मीरियों और मुस्लिमों पर धब्बा है। जबतक सभी दोषियों को न्याय की जद में नहीं लाया जाता, हम चुप नहीं बैठेंगे।’’

    मुफ़्ती ने कहा है कि लोगों को जल्द ही न्याय मिलेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।