Thu. Dec 19th, 2024
    kate hudson

    अभिनेत्री केट हडसन ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर पहली बार अपने सभी बच्चों की एक तस्वीर साथ में साझा की है।

    पीपल डॉट कॉम के अनुसार शुक्रवार को हडसन ने अपने सभी बच्चों के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी सभी इच्छाएं पूरी हुईं, आप सभी के प्यार के लिए धन्यावाद’।

    इस तस्वीर में हडसन को अपनी छह माह की बेटी रानी रोज के साथ देखा जा सकता है , जिसमें वह उसे सीने से लगाए दिख रही हैं। साथ में ही उनके दो बेटे रेडर रॉबिन्सन (15) और बिंघम हवन बेलामी (7) उनसे गले मिल रहे हैं।

    हडसन और उनके प्रेमी डैनी फुजीकावा ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया था। अपनी पिछली शादियों ने अभिनेत्री को दो बेटे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *