राजनैतिक मौसम आते ही तमाम दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है।
राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को लेकर काफी नेता अपने बयानों से अन्य दलों की निंदा करते है।
हाल ही में ऐसा वाक्य दिल्ली में देखने को मिला जहाँ आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।
बता दे कि अरविन्द केजरीवाल और नरेंद्र मोदी के बीच रिश्ते कुछ ख़ास नहीं है एवं दोनों आये दिन एक दूसरे पर ब्यान बाज़ी करते दिख जाते हैं। और लोक सभा चुनावो को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है।
हाल ही में विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया- ”सीबीआई ने लंदन में माल्या के केश को कमजोर किया। चोकसी को भागने में और दूसरे देश की नागरिकता पाने में मदद की और उसके बाद मोदी सरकार प्रत्यर्पण की मांग का नाटक करती है. ये तो देश के साथ गद्दारी है न।”
बता दे कि 13000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी को भारत सरकार द्वारा ‘क्लीन चिट’ दिए जाने पर तमाम विपक्षी दलों ने सरकार से जवाब मांगा है। इतने बड़े घोटाले का मुख्य दोषी मेहुल चौकसी इन दिनों एंटीगुआ की नागरिकता के साथ वहीँ रह रहा है।
हाल ही में एंटिगुआ सरकार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि, ” विदेश मंत्रालय और सेबी दोनों की क्लीयरैंस मिलने के बाद ही हमने मेहुल चौकसी को निवेश नागरिकता नीति के तहत वहां की नागरिकता प्रदान करी है।