Mon. Dec 23rd, 2024
    अरविन्द केजरीवाल आप विधायक

    आम आदमी पार्टी बीजेपी से ख़ासा नाराज है। दोनों के बीच वैसे तो कई मामलों में विवाद है लेकिन इधर कुछ समय से दोनों सरकार एक दूसरे को देखना भी नहीं पसंद कर रही। नोएडा मौके के उद्घाटन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को न्यौता ना मिलना आप आदमी पार्टी को अपना असम्मान प्रतीत हुआ है। पार्टी इस मुद्दे पर कड़ा प्रतिरोध जता चुकी है।

    अरविन्द के समर्थन में आज राज्य सभा में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। तमाम विपक्षी दलों ने अरविन्द का आज साथ दिया। वैसे यह बात भी सोचने वाली है कि विपक्षी दल अरविन्द के समर्थन में बोल रहे थे या बीजेपी के विरोध में? इस मुद्दे पर सपा ने भी केजरीवाल का समर्थन किया।

    सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि “दिल्ली के सीएम के साथ बीजेपी जिस तरह का सलूक करती है वो किसी चपड़ासी जैसा है” उन्होंने अरविन्द के पक्ष में राज्य सभा में सदन को बताया कि “सीएम होने के बावजूद भी अरविन्द के पास कोई शक्ति या अधिकार नहीं है और एलजी दिल्ली की सरकार के साथ जिस तरह से व्यवहार करती है उसे अच्छा नहीं कहा जा सकता।”

    राज्यसभा में वो वक्त हैरानी का था जब केजरीवाल के मुद्दे पर कई विपक्षी दलों ने सरकार का विरोध किया। ‘आप’ ने कहा कि एलजी के सहारे बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाना बना रही है और दिल्ली को बर्बाद करने पर तुली हुई है। कई राजनेताओं ने नोएडा मेट्रों में सीएम को ना बुलाए जाने पर अपना ऐतराज जताते हुए इसे बीजेपी की ओझी राजनीति बताया।