Mon. Jan 6th, 2025

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि सरकार में पांच साल रहने का मेरा अनुभव कहता है कि देश को जानबूझकर बीते 70 सालों से अनपढ़ व गरीब रखा गया है और पैसे की कोई कमी नहीं है, बल्कि सरकारों में इच्छा का अभाव है। केजरीवाल अभिनेता कमल हासन के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का एक वीडियो साझा किया और कहा कि ‘सिर्फ इस नेता का अनुसरण न करें, बल्कि उनकी तरह बनें।’

    हासन ने कहा कि यह सलाह नहीं है।

    अभिनेता से राजनेता बने हासन ने कहा, “यह चुनौती है। इसे स्वीकारें। वह एक नेता हैं, ऐसे आप हैं। मैं अपने भाई को सलाम करता है।”

    हासन के जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट किया, “पांच साल के अनुभव से पता चलता है कि हमारे देश को जानबूझकर बीते 70 सालों से अनपढ़ व गरीब रखा गया है। सरकार के पास पैसे की कोई कभी नहीं है। आप के पास सही मंशा की जरूरत है।”

    दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *