आईपीएल के पिछले संस्करण में जब केएल राहुल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरे थे तो उस दौरान जसप्रीत बुमराह ने उन्हे शतक बनाने से महज 6 रन पहले आउट कर दिया था। लेकिन कल रात खेले गए मैच में ऐसा कुछ देखने को नही मिला और केएल राहुल ने 63 गेंदो में नाबाद 100 रन की पारी खेली। जिसके बाद उन्होने आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया है। अपनी इस शानदार पारी के बाद वह रोहित शर्मा और सुरेश रैना की विशेष सूची में शामिल हो गए है।
KL RAHUL 🆚MI
2⃣0⃣1⃣8⃣- 9⃣4⃣
2⃣0⃣1⃣9⃣- 1⃣0⃣0⃣*Sadda Sher loves Wankhede! #SaddaPunjab #MIvKXIP #KXIP #VIVOIPL pic.twitter.com/AHvhdWaA04
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 10, 2019
राहुल ने सतर्क शुरुआत की और केवल शुरुआत में ज्यादा बाउंड्री के लिए नही गए जिससे क्रिस गेल को शुरूआती साझेदारी में जिम्मेदारी मिली। हालांकि, उन्होने गेल के आउट होने के बाद अपनी पारी में गति लाना चालू किया और दोनो बल्लेबाजो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 गेंदो में 116 रन की साझेदारी की थी। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज के आउट होने के बाद, मुंबई की टीम ने मैच में अच्छी वापसी की और उन्होने 13 से 18 ओवर के बीच पंजाब के तीन विकेट चटकाए। लेकिन राहुल अब भी क्रीज पर बने हुए थे और अपने पारी में एक घातक बल्लेबाजी का रुप दिखा रहे थे। उन्होने हार्दिक पांड्या के 19वें ओवर में 23 रन लगाए और उसके अगले ओवर में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। उनकी पहले आईपीएल शतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान में 197 रन बनाए।
MAIDEN @IPL CENTURY FOR KL RAHUL 👊
Mumbai ka king kaun? #SaddaPunjab #MIvKXIP #KXIP #VIVOIPL @klrahul11 pic.twitter.com/Mq2Iyy49TD
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 10, 2019
इस साल के आईपीएल में शतक लगाने वाले केएल राहुल चौथे बल्लेबाज बन गए है किंग्स इलेवन से किसी बल्लेबाज द्वारा यह 10वां शतक था। और वह आईपीएल और टी-20 प्रारूप में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है।
केएल राहुल की पिछली 5 पारिया: 71*, 15, 55, 71*, 100*
केएल राहुल की पिछली 5 पारिया बनाम मुंबई: 68*, 24, 94, 71*, 100*
ऐसे भारतीय बल्लेबाज जिन्होने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय टी-20 में शतक लगाया है:
रोहित शर्मा
सुरेश रैना
केएल राहुल
किंग्स इलेवन की पारी के बाद केएल राहुल ने कहा, ” जिस प्रकार से मैं और क्रिस गेल बल्लेबाजी कर रहे थे हमें 200 के पार जाना था लेकिन मध्य-ओवरो में हम अपनी लय खो बैठे। पहले 6 ओवर में रणनीति साफ थी कि हमें बड़े शॉर्ट्स खेलने है। जब क्रिस और डेविड मिलर आउट हो गए थे, मुझे गेंदाबाजो पर रन बनाने थे तो इसलिए आखिरी के तीन बडे़ ओवर आए। स्पिनरो के बाद तेज गेंदबाजो पर रन बनाना आसान नही था।”