भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल जो अब तक बेकार प्रदर्शन से जुझ रहे थे उन्होने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में नाबाद 88 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत इंडिया-ए की टीम टेस्ट मैच के दूसरे दिन 219 बनाने में कामयाब रही। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहली पारी में 340 रन बनाए। जिसके जबाव में केएल राहुल और प्रियांक पंंचाल ने दूसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी की। नवदीप सैनी ने पहली इनिंग में मेहमान टीम के पांच विकेट चटकाए, जिन्होने पहले दिन खेल का अंत 303-5 पर किया। बेन डकेट (80) के अलावा सैम हैन (61) और विल जैक (63) ने मैच में अर्धशतक लगाए थे।
स्टाइलिश राहुल, जिन्होंने लायंस के खिलाफ पूर्ववर्ती एकदिवसीय श्रृंखला में कुछ मैच खेले, लेकिन अच्छा नही कर पाए, उन्होंने धीरे-धीरे शुरुआत करते हुए 57 गेंदों में 12 रन बनाए। उन्होंने आश्वासन के साथ खेला और पांचाल की कंपनी में दूसरे विकेट के लिए 171 रन जोड़े।
राहुल इस मैच में ठोस दिख रहे थे और उन्होने अपनी इनिंग के शुरुआत में कुछ गेंदे छोड़ी और फिर पिच में टिकने के बाद उन्होने बहुत शानदार खेल दिखाते हुए कुछ अच्छे स्ट्रोक दिखाए, जिसमें कुछ सुंदर ड्राइव भी देखने को मिली।
स्टाईलिश कर्नाटक बल्लेबाज, जो ऑस्ट्रेलिया के दौरे में रन बनाने में असफल रहे थे। उन्होने इस मैच में लायंस के तेज और स्पिन गेंदबाजो को आसानी से खेला।
राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद हार्दिक पांड्या के साथ देश वापस बुला लिया गया था। क्योंकि वह कॉफी विद करण जैसे लोकप्रिय चैट शो में महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आए थे। जिसके बाद उन्हे कुछ मैचो से बाहर रहना पड़ा और फिर बीसीसीआई ने एक जांच लंबित उनके अंतरिम निलंबन को रद्द कर दिया। उसके बाद उन्हे इंडिया-ए की टीम में जगह मिली और उन्होने लायंस के खिलाफ आखिरी तीन वनडे खेले। शुक्रवार की पारी से उन्हें बहुत बढ़ावा मिला होगा, क्योंकि वह इससे पहले अपनी ऑफ-फील्ड संघर्ष के कारण क्रिकेट में सही से ध्यान केंद्रित नही कर पा रहे थे।
गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पंचाल ने मैच में कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले और उन्होने कुछ अच्छे शार्ट्स दिखाए और दोनो नें मिलकर 16 चौके लगााए।
इससे पहले, सैनी ने पहले सेशन में पांच विकेट में से तीन विकेट और चटकाए औऱ लायंस की टीम को 321 से 340 पर ऑलआउट कर दिया।