पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर फिर एकबार निशाना साधा है। टीएमसी प्रमुख ने मोदी पर आरोप लगाया है कि वे पुलवामा हमले में शहीद जवानों का नाम पर राजनीति कर रहे हैं। उनकी सरकार देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
ममता ने कहा है कि, “खुफिया विभाग ने सरकार को पुलवामा हमले के बाबत रिपोर्ट सौंपी थी, उन्हें आगाह भी किया था लेकिन सरकार ने कोई कदम इसलिए नहीं उठाया क्योंकि वे जवानों के शहादत पर राजनीति करना चाहते हैं।”
मुख्यमंत्री ने यह बातें तृणमूल कांग्रेस की एक्सटेंडेड कोर कमिटी की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तानाशाह है। उन्होंने यह भी दावा किया कि, आगामी चुनाव में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राज्य के कुल 42 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करेगी।
टीएमसी अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि,”वे लोकसभा चुनाव से पहले “युद्ध उन्माद” पैदा करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने खुफिया विभाग की चेतावनी को नकार दिया और जवानों को मरने के लिए छोड़ दिया।”
केंद्र सरकार बेहद ढ़ील-ढ़ाल रवैये से काम कर रहा है, तभी तो अन्य कैबिनेट मंत्रियों को भी कोई जानकारी नहीं होती है। ममता ने आरोप लगाया है कि, सरकार दो भाईयों के हाथों संचालित हो रही है। केवल नरेंद्र मोदी और अमित शाह यही दोनों मिलकर देश चला रहे हैं। इनके हाथों पर बेकसूरों के खून लगे हुए हैं।
ज्ञात हो कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा एक आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवानों की मौत हो गई थी।