Mon. Dec 23rd, 2024
    कृति सेनन जल्द आ सकती हैं सरोगेसी पर बनी फिल्म में नज़र

    बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन जो इन दिनों अपनी नवीनतम फिल्म ‘लुका छुपी’ की कामयाबी का जश्न मना रही हैं, वह जल्द फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और निर्माता दिनेश विजन के साथ मिलकर सरोगेसी पर एक फिल्म बनाने के लिए सहयोग करने वाली हैं।

    फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिल्म का शीर्षक “मामा मिया” होगा और वह फ़िलहाल लेखन प्रक्रिया में है।

    kriti sanon 2

    उनके मुताबिक, “फिल्म लेखन की प्रक्रिया में है। एक मराठी फिल्म है, जिसका नाम है ‘माला आ विहाइकी’, जो सरोगेसी पर है और मैडॉक फिल्म्स के पास उसके आधिकारिक अधिकार हैं। लेकिन हमने केवल इसका मुख्य विचार लिया है और पूरी कहानी को बदल दिया है।”

    “दोनों कहानियों में कोई समानता नहीं है। पृष्ठभूमि और किरदार अलग है, केवल सरोगेसी माँ का विचार हमने लिया है। मराठी फिल्म कई साल पहले बनी थी। उस वक़्त, भावनाएं अलग थी और आज दर्शको की पसंद बदल रही है। निर्माता होने के नाते, हमे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है।”

    kriti sanon 3

    कृति जिन्हे अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से इतनी लोकप्रियता मिली थी, उन्हें विचार पसंद आया है और वह फिल्म कर रही हैं। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद, फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू हो सकती है।

    वैसे बॉलीवुड में सरोगेसी का विषय कोई नया नहीं है। इससे पहले सुष्मिता सेन अभिनीत फिल्म ‘फ़िलहाल’ और सलमान खान, रानी मुख़र्जी और प्रीति ज़िंटा अभिनीत फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में भी इस विषय को दिखाया जा चुका है।

    https://youtu.be/-lRjtbApg9I

    राज मेहता द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘गुड न्यूज़’ भी कथित रूप से इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती है। 6 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में नज़र आएंगे।

    इस दौरान, कृति जल्द दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’, अक्षय कुमार के साथ बहु-कलाकारों वाली कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘पानीपत’ में नज़र आएँगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *