अभिनेता कुशल पंजाबी अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 26 दिसंबर 2019 को अपने घर, बांद्रा, मुंबई में आत्महत्या की थी। उन्होंने यह कदम उठाने से पहले एक नोट लिखा था, जिसमे उन्होंने लिखा था की उनके इस कदम के पीछे किसी का कोई वास्ता नहीं है। कुशल टंडन जो सोनी टीवी के सीरियल ‘बेहद’ के मुख्य अभिनेता रह चुके हैं, उन्होंने हाल ही में बयान दिया है की कुशल पंजाबी अपनी आत्महत्या से एक दिन पहले टंडन से उनके रेस्टुरेंट में मिले थे।
कुशल टंडन ने कहा “मैं और कुशल बहुत अच्छे दोस्त नहीं है, लेकिन मेरी उनसे एक दिन पहले ही मेरे रेस्टुरेंट में मुलाकात हुए थी। मैंने अपने कुछ दोस्तों को वहां पार्टी में बुलाया था और वहीं मैं कुशल पंजाबी और अपूर्वा अग्निहोत्री से मिला था। मैंने जैसे ही उनके आत्महत्या की खबर सुनी, मैं उसके घर पर गया क्योंकि यह मेरा कर्तव्य था। ऐसा कदम मेरी नज़रो में किसी को भी नहीं उठाना चाहिए।”
(कुशल पंजाबी की बीवी और उनका बेटा)
इसके साथ ही कुशल टंडन ने कहा की “मैं उसी रात उनकी माँ और बहन से मिला था। उनके घर पर कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। वो सब बस रो रहे थे। मुझे याद है जब मैं उनकी माँ से मिला तो उन्होंने कहा की ‘तुम्हारा नाम भी कुशल है ना, मेरे पास ही बैठो। वो पिछली रात को तुम्हारे साथ पार्टी में था ना। क्या वो ठीक था?’ वो अपने परिवार का इक्लौता बेटा था, उनका परिवार बहुत सदमेँ में हैं।”
यह बात सभी को पता है की कुशल पंजाबी अपनी शादी शुदा ज़िंदगी में थोड़े परेशान थे। कुशल टंडन ने इस पर कहा की “मुझे पता था की उन दोनों की शादी शुदा ज़िन्दगी में कुछ दिक्कते थीं, लेकिन उनका यह कदम बहुत ही चौंका देने वाला कदम है। हर किसी को अपनी परेशानी के बारे में बैठ कर बात करनी चाहिए। कभी कभी तुम्हे पता भी नहीं होता की सामने वाला इंसान किन परिस्थितियों से गुज़र रहा है। मुख्य लगता है की हमें अनजान लोगो को भी गले लगाना चाहिए और पूछना चाहिए की क्या सब ठीक है।”
अभी तक पुलिस इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह पता लगाने में जुटी है। जल्द ही पुलिस की तरफ से भी इस केस पर खुलासा हो सकता है।