Mon. Dec 23rd, 2024
    कुली नंबर 1: अनिल धवन हुए भाई डेविड धवन की फिल्म में शामिल

    अभिनेता अनिल धवन ने अपने करियर में काफी दमदार भूमिकाएँ निभाई हैं। श्रीराम राघवन की ‘अंधाधुन’ में अपने  किरदार प्रमोद सिन्हा के लिए अनिल को उनकी छोटी और प्रभावशाली भूमिका के लिए सराहना मिली। फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक, अनिल अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने में कभी पीछे नहीं हटे। भले ही आयुष्मान खुराना और तब्बू के बीच फिल्म की कहानी घूम रही हो लेकिन अनिल की भूमिका फिल्म में काफी अहम थी क्योंकि कहानी असल में उनकी हत्या के बाद ही शुरू होती है।

    Image result for Anil Dhawan

    अब अगर सूत्रों की माने तो अनिल धवन वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नंबर 1‘ में नज़र आएंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल बैंकॉक में शुरू हो चुका है और वरुण ने फिल्म में अपनी भूमिका से कुछ झलकें साझा की हैं। वह अपने भाई, डेविड धवन की पहले की फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें ‘हीरो नंबर 1’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘हसीना मान जाएगी’ शामिल हैं।

    https://www.instagram.com/p/B1DWPS5haod/?utm_source=ig_web_copy_link

    जबकि उनके किरदार को लेकर ज्यादा डिटेल्स तो अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन हम उन्हें ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में अभिनय करते देखने का इंतज़ार नहीं कर सकते। डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म में गोविंदा का किरदार वरुण धवन तो करिश्मा कपूर का किरदार सारा अली खान निभा रही हैं। इनके अलावा, कादर खान का किरदार परेश रावल निभाएंगे। फिल्म में रजत रवेल भी दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *