Sat. Jan 4th, 2025
    डेविड धवन ने अपने भाईजान कादर खान के लिए एक भावुक सा कॉलम

    मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)| फिल्मकार डेविड धवन का कहना है कि ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक एक नई फिल्म है और इसमें कई नई चीजों को दिखाया जाएगा। वरुण धवन इसमें उस किरदार में नजर आएंगे जिसमें ‘कुली नंबर 1’ में मशहूर अभिनेता गोविंदा नजर आए थे। 1995 में आई इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था।

    इस रीमेक को भी डेविड ही बनाएंगे और फिल्म में करिश्मा कपूर के किरदार में अभिनेत्री सारा अली खान नजर आएंगी।

    डेविड ने एक बयान में कहा, “ओरिजनल को देखने के बाद मैंने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। छह महीने तक मैंने सोचा कि मुझे इससे बनाना चाहिए या नहीं।”

    उन्होंने आगे कहा, “आखिरकार, मैंने इसे बनाने का निश्चय किया। यह वास्तव में एक नई फिल्म है। मैंने इसकी पटकथा पर पहली फिल्म की लेखिका रूमी जाफरी के साथ और संवाद पर फरहाद सामजी के साथ लगभग एक साल तक काम किया है।”

    डेविड की ‘कुली नंबर 1’ 30 जून, 1995 को रिलीज हुई थी।

    नई फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने कहा, “जब से मैंने ‘आंखें’ं देखी, तब से मैं डेविड धवन के साथ काम करना चाहता था। और, जब मैं उनसे मिला तो मैंने एक फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया बिना जाने कि यह कौन सी फिल्म होगी।”

    उन्होंने कहा, “पहले-पहल उन्होंने मुझे एक बच्चा समझा और एक दिन अचानक से मुझे बुलाकर पूछा कि क्या मैंने तमिल फिल्म ‘चिन्ना मपिल्लाई’ देखी है और हमें उसकी रीमेक बनानी चाहिए। फिल्मों के बारे में मैंने इन सालों में जो कुछ भी सीखा वह डेविड जी की वजह से ही है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *