Thu. May 9th, 2024
कुलभूषण जाधव मामला

पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायोग गौरव आलूवालिया और कुलभूषण जाधव की मुलाकात इस्लामाबाद में हुई थी। इस्लामाबाद ने कुलभूषण जाधव को राजनयिक पंहुच दे दी थी। जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा दी थी।

भारत के राजनयिक गौरव आलुवालिया जाधव के साथ मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान उचित माहौल मुहैया करेगा ताकि मुक्त, निष्पक्ष, सार्थक और प्रभावी बातचीत हो सके जो ख़त और अंतरराष्ट्रीय अदालत के आदेशो के अनुरूप है।

पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि “जाधव को वियेना समझौते, आईसीजे के आदेश और पाकिस्तान के कानून के तहत राजनयिक पहुंच दी जाएगी। फैसल ने हालांकि यह नहीं बताया कि बातचीत के दौरान पाकिस्तानी अधिकारी रहेगा या नहीं।”

आईसीजे ने 17 जुलाई को पाकिस्तान को 1963 वियेना संधि का उल्लंघन करने का कसूरवार ठहराया था जिसके तहत राजनयिक पंहुच दी जाती है। पाकिस्तान जाधव को भारतीय राजनयिक के साथ वार्ता के उनके अधिकारों के बाबत बताने में असफल रहे थे।

जाधव पर पाकिस्तान ने जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लागाये हैं और भारत के काफी आग्रहों के बावजूद पाक ने जाधव को राजनयिक पंहुच की मंज़ूरी नहीं दी थी।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *