Sun. Nov 3rd, 2024
    भारत पाकिस्तान

    पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा था कि उनकी जेल में बंद कैदी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को 25 दिसंबर के दिन मिलने की इजाजत दी गई है।

    अब कुलभूषण जाधव के पिता ने पाकिस्तान सरकार की इस मानवीयता भरी पेशकश व स्वीकृति पर खुशी जताई है। पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के पिता सुधीर जाधव भारतीय और पाकिस्तानी सरकारों के दृष्टिकोण से खुश नजर आ रहे है।

    पुलिस के सेवानिवृत सहायक आयुक्त व कुलभूषण जाधव के पिता सुधीर जाधव ने कहा कि हमारे परिवार को भारत सरकार से पूर्ण समर्थन मिल रहा है। भारत सरकार ने पाकिस्तान से मिलकर इस मामले को जिस तरह से संभाला है, उनसे वे काफी खुश है।

    पिता सुधीर जाधव ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए औपचारिक आवेदन व मांग नहीं की है, लेकिन अगर उन्हें भी उनके बेटे से मिलने की अनुमति दी जाए तो वे जरूर से मिलना चाहेंगे।

    25 दिसंबर को जाधव से मिलेंगे उनकी मां व पत्नी

    गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 10 नवंबर को घोषणा की थी कि वो मानवीय आधार पर जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की अनुमति देना चाहता है। इस पर भारत ने स्वीकृति देते हुए अपनी शर्तें रखी थी जिसे पाक ने स्वीकार कर लिया।

    अब 25 दिसंबर के दिन कुलभूषण जाधव की मां, पत्नी व इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग का एक अधिकारी उनसे मिलने के दौरान वहां पर उपस्थित रहेगा।

    मुंबई में कुलभूषण जाधव के दोस्तों व परिवार के लोगों ने कहा कि जाधव की मां का वीजा आवेदन खारिज करने के बाद वे परेशान व निराश हो गए थे। लेकिन अब पाकिस्तान सरकार ने सकारात्मक भावना दिखाई है।