पाकिस्तान ने उसकी जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी व मां से मिलने की आधिकारिक अनुमति देते हुए तारीख की घोषणा की है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को 25 दिसंबर के दिन मिलने की इजाजत दी गई है।
उनके साथ में पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी भी उपस्थित होंगे। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को जवाब भेजते हुए मांग रखी थी कि कुलभूषण जाधव से उनकी मां व पत्नी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सहित भारतीय उच्चायोग का अधिकारी भी उपस्थित रहेगा। साथ ही भारत ने कहा था कि पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव की मां व पत्नी को परेशान नहीं किया जाएगा।
भारत की इन सब मांगों को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है। अब पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से उनकी मां व पत्नी 25 दिसंबर को मिल सकेंगे। साथ में भारतीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस भी रहेगा।
पाक ने की थी मानवीय आधार पर पेशकश
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 10 नवंबर को घोषणा की थी कि वो मानवीय आधार पर जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की अनुमति देना चाहता है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जाधव की पत्नी से मिलने के लिए पाकिस्तान की पेशकश को स्वीकार कर लिया लेकिन साथ ही अपनी शर्तें भी रखी।
जिसमें भारत ने पाकिस्तान से जाधव की मां व पत्नी की सुरक्षा की मांग की थी। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा था कि उनसे सवाल और परेशान नहीं किया जाएगा। साथ ही पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के एक राजनयिक को भी उनके साथ मिलने की अनुमति दी जाएगी।
अब पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने भारत की इन सब मांगों को मानते हुए 25 दिसंबर को मिलने की अनुमति दी है। जाधव की मां के वीजा के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक के सरताज अजीज को वीजा आवेदन को मंजूरी देने के लिए व्यक्तिगत पत्र भी लिखा ताकि वह पाकिस्तान जा सके।