भारत ने गुरूवार को पाकिस्तान की हिरासत में भारतीय नागरिक कुलभूषण की तत्काल रिहाई और प्रत्यर्पण की मांग की है। बुधवार को आईसीजे ने अपने फैसले में कुल्बुशन जाधव को दी मृत्यु दंड की सजा पर पुनर्विचार और समीक्षा करने को कहा था।
राज्य सभा में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुलभूषण जाधव के फैसले पर कहा कि “हम एक बार फिर पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव को रिहा और भारत को सौंपने की मांग करते हैं।” पक्सितन द्वारा वियना संधि के उल्लंघन में आईसीजे ने 15-1 से वोट दिया था।
EAM S Jaishankar on #KulbhushanJadhav verdict, in Rajya Sabha: We once again call upon Pakistan to release and repatriate Kulbhushan Jadhav. https://t.co/1k3iZLtqS4
— ANI (@ANI) July 18, 2019
उन्होंने कहा कि “आईसीजे ने पाकिस्तान को निर्देश दिए हैं कि बिना देरी किये जाधव को उनके अधिकारों के बाबत बताये और वियना संधि के तहत भारतीय राजनयिक अधिकारीयों को जाधव से मुलाकात करने दे।” भारत ने जाधव के मामले में आईसीजे के फैसले का स्वागत किया है।
उन्होंने सदन में कहा कि “मैं निश्चित हूँ कि सदन इस निर्णय में मेरा साथ देगा। इस मामले में मैंने जो भावनाये व्यक्त की है,वह पूरे सदान की है और यह समस्त राष्ट्र की है। आईसीजे में 15-1 से मतदान हुआ था और इसमें असहमत न्यायधीश पक्सितन से थे। इस मामले में अन्य राष्ट्र भारत के साथ खड़े हैं।”
उन्होंने कहा कि “सरकार जाधव की रिहाई के निरंतर प्रयास करती रहेंगी। साल 2017 में सरकार ने सदन में वादा किया था कि वह श्री जाधव के संरक्षण के कल्याण और हित के लिए सभी जरुरी कदम उठाएगी। भारत ने जाधव को रिहा करने की सभी प्रयासों पर अमल कर रही है, इसमें कानूनी जरिया भी शामिल है।”
EAM S Jaishankar in Rajya Sabha on #KulbhushanJadhav verdict: In 2017, govt made commitment on floor of the House to undertake all steps necessary to protect interest&welfare of Shri Jadhav.Govt has made untiring efforts in seeking his release including through legal means in ICJ pic.twitter.com/aAKeqUJ5Zj
— ANI (@ANI) July 18, 2019
जयशंकर ने कहा कि “मैं आश्वस्त कर सकता हूँ कि सरकार उत्साहपूर्वक उनकी सुरक्षित देश वापसी के प्रयासों को जारी रखेगी, साथ ही उनके जल्द भारत लौटने की कोशिशे बरक़रार रखेगी।”
जयशंकर के बाद राज्य सभा के सभापति एम् वेंकैया नायडू ने आईसीजे के फैसले पर कहा कि “मैं बेहद खुश हूँ कि पूरे सदन ने एकजुट होकर आईसीजे के निर्णय का स्वागत किया है। आशा है हम कुलभूषण के आरोपमुक्त और रिहाई तक इसे जारी रखेंगे।”
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu on International Court of Justice (ICJ) verdict on #KulbhushanJadhav: I am very happy that the entire House is together in welcoming the ICJ judgement. Hope we will pursue till Shri Kulbhushan is discharged and released. pic.twitter.com/DCiodHtQ4x
— ANI (@ANI) July 18, 2019
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बैंगलोर के विधान सुधा में कहा कि “मैं इसलिय आया हूँ कि मुझे लेकर सवाल है कि मैं गठबंधन की सरकार के साथ कार्य करूँगा या नहीं। घटनाओं ने प्रदर्शित किया है कि एक सभापति की भूमिका भी कुछ सांसदों के कारण खतरे में आ जाती है।”