पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को वापस भारत लाने के लिए भारत पाकिस्तान से संपर्क साधे हुए हैं। विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज ने कहा कि दो दिन पूर्व भारत ने पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव तक पहुँचने के लिए कूटनीति का सहारा लिया था। मंत्री ने कहा कि कूल्भुशन यादव के केस की सुनवाई 2 फ़रवरी को अंतर्राष्ट्रीय अदालत में की जाएगी।
अप्रैल 2017 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत में कुलभूषण जाधव को जासूसी करने के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई गयी थी। इसी वर्ष मई में भारत ने पाकिस्तानी अदालत के इस फैसले को अंतर्राष्ट्रीय अदालत में चुनौती दी थी। सुषमा स्वराज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक अदालत में कुलभूषण जाधव की मौत के सजा पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मसले पर फरवरी को सुनवाई की जाएगी।
पाकिस्तान की दावों के मुताबिक पाकिस्तान की सुरक्षा सेना ने कुलभूषण जाधव को बलोचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था, जाधव ईरान से अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। भारत के अनुसार जाधव को ईरान से गिरफ्तार किया गया था। नेवी से रिटायर्ड होने के बाद बिज़नेस के सिलसिले में जाधव ईरान की यात्रा पर गया था।
ऑगस्टावेस्टलैंड विमान में कथित बिचौलिए क्रिस्चियन मिचेल को वापस भेजे जाने के बाबत सुषमा स्वराज ने कहा कि यह केंद्र की एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि मिचेल को भेजने से कांग्रेस में खलबली क्यों मच गयी है। विवादित रफाल सौदे पर सुषमा स्वराज ने कहा कि यह कोई विवाद नहीं है और मध्यप्रदेश चुनाव में यह कोई मुद्दा नहीं बनेगा। जीत तभी जब कांग्रेस सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी।