भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए हाल में समाप्त हुआ आईपीएल शानदार नही रहा था और खराब प्रदर्शन के कारण उन्हे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया था। लेकिन अब कुलदीप यादव आत्मविश्वास से भरे हुए है और उनका कहना है कि मैं और युजवेंद्र चहल में आगामी विश्वकप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारत साउथेम्पट्टन में 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।
कुलदीप यादव ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक विशेष बातचीत में कहा, “हम (चहल और मैं) मैदान पर एक-दूसरे को समझते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते है। हमारा मैदान के अंदर और बाहर एक अच्छा बोंंड है। वनडे में, मिडल-ओवर बहुत महत्वपूर्ण होते है, तो हम चहाते है कि इन ओवर में जितने विकेट हो सके हम टीम के लिए ले और रनो को नियंत्रण में रखने में भी सफल रहे। ऐसा मैं और चहल पहले भी करते आए है और विश्वकप में भी ऐसा जारी रखना चाहते है।”
जब से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2016 और 2017 में पदार्पण किया है, दोनो क्रिकेटरो ने तब से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार योगदान दिया है।
कुलदीप के नाम 44 वनडे मैचो में 87 विकेट है तो वही युजवेंद्र चहल के नाम 41 मैचो में 72 विकेट है।
2019 विश्वकप का 12वां संस्करण है और यह कुलदीप और युजवेंद्र चहल का पहला विश्वकप होगा।
विश्वकप जीतने के बारे में पूछे जाने पर कुलदीप यादव ने कहा: ” निश्चित रुप से, टीम जिस प्रकार विराट कोहली की कप्तानी में प्रदर्शन कर रही है, मुझे यकीन है हम इंग्लैंड में खिताब पर कब्जा करेंगे।”
चाइनामैन गेंदबाज ने आगे कहा, ” हमने बहुत क्रिकेट खेली है। मैंने आईपीएल खेले है और अब मैं मानसिक और शारीरिक रुप से विश्वकप के लिए फिट हूं। मैंने बहुत कड़ा अभ्यास किया है और अपनी विविधताओं पर भी बहुत काम किया है। मैं उत्साहित हूं और विश्वकप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।”
कुलदीप भारत की उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था। वहा पर चाइनामैन गेंदबाज ने खेले तीन वनडे मैचो में 9 विकेट हासिल किए थे, जिसमें एक 6 विकेट हॉल भी शामिल था। वह उस तीन मैचो की वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
जब उनसे पूछा गया 2011 विश्वकप विजेता कप्तान एमएस धोनी अभियान में किस भूमिका में नजर आने वाले है उन्होने कहा,” माही भाई हमारे मुख्य खिलाड़ी है।”
“मैं यह कह सकता हूं जब हम संदेह में होंगे, हम माही भाई के पास जा सकते है क्योंकि उनके पास हर समस्या का समाधान है। हर कोई अपना समाधान ढूंढने के लिए उनके पास जा सकते है।”
कुलदीप यादव ने आगे कहा, ” जब मैं कई बार गेंदबाजी करने में फील्ड सेट नही कर पाता, तो मैं माही भाई की तरफ देखता हूं और वह पहले ही समझ जाते है कि मुझे उनकी मदद की आवश्यकता है। वह मेरे पास आते है और मेरी मदद करते है। वह मेरी ही नही हर गेंदबाज की मदद करते है।”
बाएं हाथ के स्पिनर ने आगे कहा, ” कोहली और धोनी हमारी टीम की रीड की हड्डी है। धोनी हमें स्वतंत्रता देते है और कोहली हमारे अंदर आत्मविश्वास भरते है।”