Sun. Oct 27th, 2024
    कुलदीप यादव

    यह जोड़ी इस समय विश्वकप पर बल्लेबाजो पर हावी है लेकिन कुलदीप यादव का मानना है कि उन्हें अभी भी अपने सीनियर पार्टनर युजवेंद्र चहल से बहुत कुछ सीखना है।

    एक बेकार आईपीएल सत्र गुजरने के बाद, कुलदीप यादव ने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अच्छी वापसी की है, जहा उन्होने जेपी डुमिनी का विकेट लिया और चहल के टेंडम में शानदार गेंदबाजी की।

    जब उनसे पूछा गया चहल से आप क्या सीखे है कुलदीप ने कहा, ” वह मेरे से ज्यादा अनुभवी है। उनके पास प्रत्येक बल्लेबाज को गेंदबाजी करने का अच्छा आइडिया रहता है और मैं उनसे सीख रहा हूं।

    बाएं हाथ के स्पिनर ने आगे कहा, ” मुझे अच्छा लग रहा थी जिस प्रकार से गेंद मेरे हाथो में थी। चहल और मैं दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ अपनी योजनाओ को सही से लागू करने में सफल रहे। हम मिडल-ओवर में रनो का बहाव भी देख रहे थे और विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे।”

    उन्होने केकेआर के लिए इस सीजन में खेलते हुए 9 मैचो में केवल 4 विकेट मिले लेकिन उसके बाद वह अपने बचपन के कोच कपिल देव पांडे के साथ विश्वकप से पहले अभ्यास में लग गए थे।

    चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, ” टी-20 मैच एकदिवसीय मैचो से अलग होते है और जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ मैं अपने बचपन के कोच के साथ अभ्यास के लिए गया और उन्होने मेरी सारी परेशानिया दूर की। मुझे अपने आधार पर दोबारा काम करने की जरुरत थी।”

    जैसे की बाउंस कुलदीप का एक प्रहार है तो वह अपनी पेस पर ज्यादा काम कर रहे थे।

    कुलदीप ने कहा, ” मैं बड़े इवेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ जाना चाहता था और मैंने अपनी विविधताओ में पेस को घोला है। इंग्लैंड में पिचे सपाट होती है तो वह पिच से कोई ज्यादा मदद नही मिलती है। तो मैं अपनी गेंदो में थोड़ा पेस चाहता था और इसे विविधताओ के साथ उपयोग करना चाहता था।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *