26 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane warne) ने माइक गैटिंग को आउट करने के लिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ कराई थी। और अब कुलदीप यादव (kuldeep yadav) ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ कुछ इसी तरह की गेंद फेंक सबको चौंका दिया।
कुलदीप यादव की गेंद में वह सब था जो 26 साल पहले वॉर्न ने फंकी थी वही ड्रिफ्ट, फ्लाइट और एक शार्प टर्न। जैसे की कुलदीप बाएं हाथ के गेंदबाज है ऐसे में उन्हे अपने बल्लेबाज को आउट करने के लिए ज्यादा ड्रिफ्ट और टर्न मिली, लेकिन वॉर्न को अपने बल्लेबाज को आउट करने के लिए अविश्वसनीय टर्न मिली थी।
टाइम्स लंदन ने भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद अपनी हैडलाइंस में लिखा: ” कुलदीप यादव ने खुद की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ बनाने के लिए सही लम्हा चुना।”
कुलदीप के केस में जो सामने बल्लेबाज था वो पाकिस्तान के प्रीमियर बल्लेबाज बाबर आजम थे, वह कुलदीप यादव की इस गेंद के सामने बेदंग नजर आए और उनके पास इस गेंद का कोई जवाब नही था।
Kuldeep Yadav's sensational delivery to Babar Azam was adjudged to be yesterday's @Nissan Play of the Day!#INDvPAK | #CWC19 | #TeamIndia pic.twitter.com/sJrUXE7wMB
— ICC (@ICC) June 17, 2019
क्रिकविज के मुताबिक, कुलदीप यादव की गेंद 5.8 डिग्री तक घुमी और उनकी इस गेंद के सामने बाबर आजम चारो खाने चित नजर आए। बाबर के पास इस गेंद का कोई जवाब नही था और गेंद स्टंप में जा घुसी। इस गेंद में 2.9 डिग्री का ड्रिफ्ट भी था जिससे पाकिस्तान के नंबर 3 बल्लेबाज को इसमें परेशानी हुई।
वॉर्न ने माइक गैटिंग को आउट करने के लिए 14 डिग्री तक गेंद को घुमाया था।
उस गेंद की 8 गेंद बाद कुलदीप ने फखर जमान को भी चलता किया और और (9-1-32-2) के आकड़े दर्ज किये। सबसे अच्छी बात यह थी 24 वर्षीय गेंदबाज के लिए यह प्रदर्शन तब सामने आया जब उन्हे मैदान में आत्मविश्वास की जरुरत थी।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनका सीजन अच्छा नही रहा था। जहां वह 9 मैचो में केवल 4 विकेट ही चटका पाए थे। उस दौरान उन्होने 8.7 रन प्रति ओवर दिए थे। उसके बाद उन्हे टूर्नामेंट में केकेआर की टीम से कोई और मैच खेलने का मौका नही मिला था।