कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का यह इंडियन प्रीमियर लीग सीजन अब तक कुछ खास नही रहा। इस सीजन उनके नाम अबतक ज्यादा विकेट भी नही है और विपक्षी टीम के बल्लेबाज बिना किसी जोखिम उठाए उनके खिलाफ आसानी से बड़े हिट लगाने में कामयाब है। हालांकि, कल शुक्रवार 19 अप्रैल को आरसीबी और केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में भी उनकी एक और शर्मनाक गेंदबाजी देखने को मिली और आरसीबी के आलराउंडर मोईन अली ने उनके ओवर की सही से धज्जियां उड़ा दी।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली जिन्होने कल आईपीएल में अपना पांचवा शतक लगाया, उन्होने कुलदीप के शुरुआती ओवर में जमकर आक्रमक हिट लगाए और लेकिन उनके आखिरी ओवर में इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने उनके ओवर में 27 रन जड़े जिसमें 4,6,4,6,6 और एक वाइ़ड गेंद शामिल थी। जिसके बाद वह आखिरी गेंद में उनका शिकार हो गए।
कुलदीप ने अपने 4 ओवरो में 59 रन देकर एक विकेट चटकाया था और इस आकड़े के साथ उन्होने एक स्पिनर के रुप में सबसे ज्यादा रन देने वालो की सूची में इमरान ताहिर की बराबरी कर ली है। ताहिर ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए मुंबई इंडियंस की खिलाफ 59 रन दिए थे जिसमें उन्हे कोई विकेट भी नही मिली थी।
हालांकि कुलदीप ने एक विकेट लिया, लेकिन उनके स्पैल की वजह से केकेआर आखिरी के सात ओवरो में 115 रन दे बैठी। जिसमें मोईन अली कि 28 गेंदो में 66 रन की आतिशी पारी और कप्तान विराट कोहली का इस सीजन का पहला शतक शामिल था, आरसीबी ने दो शानदार पारियो की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान में 213 रन बनाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर केवल 203 रन ही बना सकी।
कुलदीप ने अब तक 8.66 की इकॉनमी के साथ 71.50 की औसत से केवल चार विकेट लिए हैं।
24 वर्षीय का खराब फॉर्म अब कोलकाता फ्रेंचाइज ही नहीं बल्कि 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 संस्करण से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी चिंता का विषय है। इस स्पिनर ने ‘ मेगा इवेंट से पहले भारत के आखिरी असाइनमेंट के दौरान, घर पर ऑस्ट्रेलिया और अब आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने प्रदर्शन में और नीचे खिसक गए है।