Fri. Jan 10th, 2025
    कुमार विश्वासक्या केजरीवाल का 'विश्वास' जीत पाएंगे कुमार?

    अब यह बात साफ़ हो गयी है कि आम आदमी पार्टी से संजय सिंह को ही राज्यसभा का टिकट मिलेगा। पार्टी तो वैसे पहले से ही उनके नाम पर पार्टी मंथन कर रही थी लेकिन आम आदमी पार्टी के आलाकमान ने भी संजय के नाम पर मुहर लगा दी है। संजय को दस्तावेज जुटाने के लिए कहा गया है।

    जबसे राजयसभा चुनाव के ऐलान हुए है तबसे आप पार्टी में खलबली मच गयी है। पार्टी के कई बड़े नेता इस पद के लिए आपस में टकरा गए है। राजयसभा की सदस्यता के लिए सबसे गंभीर लड़ाई कुमार विशवास और केजरीवाल में है।

    कुमार के समर्थकों ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय का घेराव कर लिया था। बहुत समझाने पर भी समर्थक वहां से नहीं हटे। हालात को हाथ से निकलता देख कुमार विश्वास को खुद बिच में आना पड़ा।

    कुमार ने अपने ट्वीटर पर समर्थकों को शांत करते हुए लिखा कि “मैनें आप सब से सदा कहा है, पहले देश, फिर दल, फिर व्यक्ति, आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज, बैक टू बेसिक, पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें, मेरे हित-अहित के लिए नहीं। स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है” कुमार के इस ट्वीट के बाद समर्थकों का गुस्सा कुछ शांत हुआ और वो पीछे हट गए।

    राजयसभा की सीट के लिए कुमार समर्थकों ने जिस तरह का व्यवहार किया पार्टी ने उसे बीजेपी नियोजित हमला बताया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी कुमार और उनके समर्थकों को आड़े हाथो लेते हुए ट्वीटर पर झाड़ दिया।

    केजरीवाल ने प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों में ही कुमार पर हमला करते हुए एक पुराने इंटरव्यू के उस वीडियो को ट्वीट किया जिसमे वो कह रहे है कि “जिन्हे देश की फ़िक्र है वो पार्टी से जुड़े रहे लेकिन जिन्हे पद और सत्ता चाहिए वो पार्टी छोड़ दे, ऐसे लोग गलत पार्टी में आ गए है।”