Mon. Dec 23rd, 2024
    कुमारस्वामी

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में एच डी कुमारस्वामी आज दोपहर साड़े चार बजे शपथ लेंगे। बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार के विश्वासमत मत हासिल करने में असफल होने और येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद, जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार बनने की मुश्किले दूर हो चुकी है।

    जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस के इस गठबंधन वाली सरकार में जेडीएस के एच डी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री होंगे। बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद राज्यपाल वजुभाई वाला ने एच डी कुमारस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। एच डी कुमारस्वामी का शपथग्रहण सोमवार को होने वाला था लेकिन, सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि होने के कारन शपथग्रहण कार्यक्रम आज(बुधवार) को कराया जाएगा।

    शपथग्रहण से पूर्व एच डी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नयी दिल्ली में मुलाकात की, कांग्रेस के मुख्य कार्यालय और गाँधी परिवार के अधिकारिक निवास 10 जनपथ में हुई इस मुलाकात में भावी मंत्री परिषद के बारे में विचारविमर्श किया गया। उसके अनुसार कर्नाटक में 34 सदस्यीय मंत्री परिषद होगी, जिसमे जेडीएस के 12 और कांग्रेस के 22 विधायक कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

    सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष जी परमेश्वरा, इस सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और कांग्रेस के वरिष्ट नेता के आर रमेश विधानसभा के स्पीकर होंगे, जिसपर जेडीएस नेतृत्व ने सहमती जताई हैं।

    एच डी कुमारस्वामी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी और कर्नाटक के प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने बताया, “एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में बननेवाली सरकार में संभावित मंत्री परिषद के बारे में बातचीत हई, जिसपर दोनों दलों ने सहमती जताई। बुधवार को होने वाले शपथग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अपना पदभार संभालेंगे। अन्य मंत्रीगण विधानसभा में विश्वासमत प्राप्त करने के बाद शपथग्रहण करेंगे।”

    शपथग्रहण से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी सभी कांग्रेस के सभी 78 विधयाकों से मुलाकात करेंगे और पार्टी के साथ जुड़े रहने और सरकार बनाने के प्रक्रिया में एक साथ रहने के लिए बधाई देंगे।

    एच डी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में सभी विपक्षी पार्टियों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू, केरल के मुख्मंत्री पिनायानी विजयन इस शपथग्रहण समारंभ में शिरकत करेंगे।

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *