Sun. Feb 23rd, 2025
एलिस्टर कुक

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिगज्ज बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक ने एक शानदार दोहरा (244*) शतक जड़ दिया है। आपको बता दें काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहें इंग्लिश बल्लेबाज़ को इस श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के लिए पूर्व खिलाड़यों द्वारा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल, इस दिगज्ज बल्लेबाज़ ने इस सीरीज में केवल पहले टेस्ट में 2 और 7 रन, दूसरे में 37 और 16 रन और तीसरे टेस्ट में 7 और 14 रन ही बनाए, परन्तु इस टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने बेहतरीन दोहरा शतक जमाया है और अभी भी क्रीज़ पर जमे हुए है।

आपको बता दें इंग्लैंड का यह बल्लेबाज़ विश्व में एक मात्र ऐसा खिलाड़ी है जो वर्तमान समय में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के टेस्ट विश्व रिकॉर्ड के करीब आता दिखाई दें रहा है। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर ने भी कहा है कि कुक 15000 रन और 50 शतक बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुक को अपने इस तरह के प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। आपको बता दें यह इंग्लिश बल्लेबाज़ अभी केवल 33 वर्ष का है और यदि इसी प्रकार खेलता रहा तो शायद सचिन का टेस्ट रिकॉर्ड अब ज्यादा दूर नहीं।

सचिन तेंदुलकर

  M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 200 329 33 15921 248 53.79 29437 54.08 51 6 68 2058 69

 

एलिस्टर कुक

 

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 151 273 16 11956 294 46.52 25391 47.09 32 5 55 1376 11