उत्तर प्रदेश के कुंभ में शुक्रवार को एक और विश्व रिकार्ड दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले 28 फरवरी को एक साथ 510 बसों का एक ही रूट पर संचालन करके कुंभ में पहला विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया था। अब शुक्रवार को कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 1 में हजारों की संख्या में 8 घंटे तक लगातार छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने पेंटिंग वॉल पर अपने हाथों के रंग-बिरंगे छाप से ‘जय गंगे’ थीम की पेंटिंग बनाई। इस दौरान गिनीज विश्व बुक रिकार्ड के निर्णायक मंडल के प्रमुख ऋषिनाथ की टीम ने पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग में लगे रहे। हस्तलिपि कार्यक्रम में स्कूलों के विद्यार्थी सहित संस्थाओं के वालिंयटर्स ने भी भाग लिया। इस तरह प्रयागराज में चल रहे कुंभ में दूसरा विश्व रिकार्ड दर्ज किया गया।
आज कुम्भ 2019 में बनने जा रहा है हस्त चित्रकारी के लिए सर्वाधिक व्यक्तियों के योगदान का विश्व रिकॉर्ड। इस एतिहासिक अवसर पर कुम्भ मेला क्षेत्र के गंगा पंडाल में भाग लेने आए सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखने योग्य है। pic.twitter.com/eRGwooWjLV
— Kumbh (@PrayagrajKumbh) March 1, 2019
एक प्रतिभागी ने बताया कि इससे पहले सियोल (साउथ कोरिया) में 4675 लोगों के एक साथ वॉल पर पेंटिंग करने का रिकॉर्ड था, जिसे कुंभ में तोड़ दिया गया।
इस रिकार्ड को कायम करने में संतों, वहां के वॉलेंटियर, स्कूली बच्चों के अलावा कर्मचारियों ने भी भाग लिया और एक 60 फीट कैनवॉस पर अपने-अपने हाथों की छाप उकेरी।