Tue. Jan 21st, 2025
    कुंडली-मानेसर-पलवल एक्स्प्रेसवे

    कुंडली-मानेसर-पलवाल (KMP) एक्स्प्रेसवे अब बनकर अपने उद्घाटन के लिए तैयार हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्स्प्रेसवे का उद्घाटन 19 नवंबर को करेंगे। इस एक्स्प्रेसवे को पश्चिमी परिधि हाइवे भी कहा जा रहा है।

    यह 84 किलोमीटर लंबा हाइवे मानेसर होते हुए पलवाल और कुंडली के बीच का करीब 135 किलोमीटर का इलाका कवर करेगा।

    वहीं HT की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुरुग्राम के सुल्तानपुर गाँव में एक रैली को संबोधित करने के साथ ही इस एक्स्प्रेसवे का भी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ पीडबल्यूडी मंत्री नरबीर सिंह ने बताया है कि अन्य योजनाओं की घोषणा के साथ ही प्रधानमंत्री सुल्तानपुर में एक कॉलेज की भी नींव रखेंगे।

    जानकारों का मानना है कि दिल्ली और गुरुग्राम से होकर जाने वाले कुल ट्रैफिक का 30 प्रतिशत हिस्सा अब इस एक्स्प्रेस वे से ही हो कर जाएगा।

    मालूम हो कि अपने अंतिम चरण में खड़े इस हाइवे को अब हरियाणा सरकार अंतिम स्वरूप देने में लगी हुई है।

    सरकार ने 2015 में लिंक रोड के विस्तार के लिए एक घोषणा की थी, जिसके चलते करीब आधा दर्जन लिंक रोड का निर्माण होना था, जिससे दिल्ली के आसपास के इलाकों को बड़े हाइवे और एक्स्प्रेस वे के साथ सुगमता से जोड़ा जा सके।

    इस वर्ष की शुरुआत में ही में NHAI ने पूर्वी परिधि एक्स्प्रेसवे को लॉंच किया था। यह देश का पहला 6 लेन स्मार्ट व ग्रीन हाइवे है। यह एक्स्प्रेसवे पलवाल, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और नोएडा से बीच कनैक्टिविटी उपलब्ध करता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *