Mon. Dec 23rd, 2024
    कीर्ति कुल्हारी इस बार सेट पर ही मनाने वाली हैं जन्मदिन

    बॉलीवुड इंन्डस्ट्री में अक्सर ऐसा होता है कि कलाकार इतना व्यस्त होते हैं कि उन्हें खुद का जन्मदिन तक मनाने का वक़्त नहीं मिलता। ऐसे ही सेट पर अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी जो आखिरी बार फिल्म ‘उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक’ में नज़र आई थी। वह अपने जन्मदिन वाले दिन शूटिंग में व्यस्त होंगी।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार, अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया-“कीर्ति आमतौर पर अपने जन्मदिन वाले दिन हर साल अपने परिवार के साथ वक़्त बिताती हैं लेकिन वह एक ऐसी इंसान भी हैं जिन्हे अपने काम में आनंद आता है। इस बार चूँकि उनका जन्मदिन शूट के बीच में पड़ रहा है इसलिए वह काम करते हुए दिन बिताएंगी।”

    Related image

    जब उनकी दिन के लिए बनाई योजना के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने कहा-“सच बताऊ तो, जन्मदिन हमेशा से मेरे लिए कम महत्वपूर्ण रहे हैं और इस बार मैं वो करने वाली हूँ जिससे मुझे वाकई प्यार है- शूटिंग। ये साल मेरे लिए अभी तक काफी व्यस्त रहा है और मैं इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकती।”

    कीर्ति का जन्म और पालन-पोषण तो मुंबई में हुआ है लेकिन उनकी जड़ें राजस्थान से नाता रखती हैं जहाँ उनके माता-पिता अभी भी रहते हैं। कीर्ति अक्सर उनसे मिलने जाती रहती हैं और जब भी उसके आसपास शूटिंग करती हैं तो ये सुनिश्चित करती हैं कि वह उनके साथ रहे। उन्हें सिल्वर ज्वेलरी पसंद है और प्राचीन और पुरानी चीज़ो को इकट्ठा करती हैं।

    Related image

    अभिनेत्री जल्द जगन शक्ति द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिशन मंगल’ में भी नज़र आएँगी जिसमे अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और नित्या मेनन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा, उनके पास एक और फिल्म है जिसमे वह संगीतकार का किरदार निभा रही हैं।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *