Wed. Jan 8th, 2025
    rahul gandhi

    राहुल गाँधी ने आज घोषणा किया कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को राहत नहीं देते तब तक वो (राहुल गाँधी) उन्हें (नरेंद्र मोदी को ) चैन से नहीं सोने देंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने वादा किया था और 6 घंटे के अन्दर ही वादा पूरा कर दिया।

    उन्होंने कहा कि तीसरा राज्य राज्यस्थान भी जल्द ही किसानों का लोन माफ़ करने की घोषणा करेगा। संसद पहुंचे राहुल गाँधी ने पत्रकारों से कहा “देखा आपने? काम शुरू हो गया है।”

    हाल के 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली जीत को किसानों की जीत बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी रुपया की राहत किसानों को नहीं दी है लेकिन कांग्रेस शासित हर राज्य में किसानों का कर्ज माफ़ होगा और भाजपा को भी करने को बाध्य होना पड़ेगा।

    उन्होंने कहा “जब तक मोदी जी किसानों को ऋण में छूट नहीं देते हम उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे।”

    राहुल गाँधी के दावे पर क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये देश में नई राजनितिक गिरावट है और राहुल जी से ऐसी ही आशा की जा सकती है।

    राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर “दो भारत बनाने” का आरोप लगाया और अपना आरोप दोहराया कि प्रधान मंत्री मोदी देश के किसानों के बारे में चिंतित नहीं हैं और केवल 15-20 अमीर मित्रों की परवाह करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, “एक तरफ आपके पास किसान, गरीब, युवा, छोटे व्यापारियों और दूसरी तरफ देश के शीर्ष 15 उद्योगपति हैं। उन्होंने 3.5 लाख करोड़ रुपये उनके जेब में डाल दिए।”

    2016 में नोटबंदी को ‘दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला’ बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, इसके जरिये गरीबों से धन चोरी करने और इसे अमीरों को देने का लक्ष्य भी था।

    राफेल डील के मुद्दे पर राहुल गाँधी ने कहा “मैंने इस मुद्दे पर बहस को तैयार हूँ लेकिन भाजपा बहस से भागना चाहती है क्योंकि उसे पता है इसका धोखा सामने आ जाएगा।”

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *