Thu. Nov 14th, 2024
    तमाम कल्याणकारी योजनाओं पर दिया गया खास ध्यान

    तेलांगना सरकार ने शुक्रवार को किसानों का ऋण माफ करने के लिए प्रस्ताव लेकर आई है। इसके तहत 11 दिसंबर 2018 तक बकाया एक लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया जाएगा।

    राज्य के वोट इन अकाउंट बजट 2019-20 को पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर रॉव ने “इस ऋण माफी के लिए कुल 6 हजार करोड़ का आवंटन देने की बात की।”

    उन्होंने सबको याद भी दिलाया कि, “उनकी पार्टी तेलांगना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने चुनाव के समय 7 दिसंबर 2018 से पहले किसानों का ऋण माफ करने की बात कही थी।

    इस बजट में टीआरएस ने अपने पुराने वादों को पूरा करने के लिए विशेष व्यव्स्था की है। तमाम कल्याणकारी योजनाएं पेश की गई हैं। सरकार ने रितु बंधु योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तिय मदद को भी बढ़ाने की घोषणा की है। इश योजना के तहत वर्तमान में किसानों को 8 हजार रुपये मिलता था, अब यह दस हजार कर दिया गया है।

    राज्य सरकार ने योग्य लोगों को प्रति माह 3,016 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात की है। सीएम ने कहा कि, ‘इस योजना को लेकर बाकि विवरण अभी तय किया जा रहा है।’

    मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट में “वृद्ध, विधवाओं, अविवाहित महिलाओं, बीड़ी बनाने वाली औरतों, हथकरघा करघा कामगरों आदि को मिलने वाले आसरा पेंशन की राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर 2,016 रुपये प्रति माह कर दी गई है। वहीं दिव्यांग जनों के लिए पेंशन 1,500 से बढ़ाकर 3,016 रुपये प्रति माह कर दी गई है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *