उग्र होते किसान आंदोलन की आग में में विपक्षी पार्टियाँ घी का काम कर रही हैं। सरकार को घेरने के सुनहरे अवसर को कोई भी विपक्षी पार्टी चूकना नहीं चाहती। अब इस आंदोलन के समर्थन में खुलकर कूद पड़ी आम आदमी पार्टी खुद को किसान हितैषी साबित करने के लिये ऐडी चोटी का जोर लगा रही है। पार्टी ने एक दिवसीय उपवास की अपील की है। किसानों ने कहा था कि यदि जल्द ही उनकी मांगे न मानी गयी तो वे एक दिन का उपवास रखेंगे।
उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2020
रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा किसानों को देशद्रोही साबित करने पर तुले हैं। उन्होंने अन्ना आंदोलन को याद करते हुये कहा कि जैसे उस आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कांग्रेस हरदम करती रही, वैसे ही भाजपा भी किसानों के साथ कर रही है। केजरीवाल का कहना है कि ये कानून जमाखोरी को बढ़ावा देगा और किसानों के हित में ये कानून बिल्कुल नहीं है। भाजपा को जल्दी ही किसानों की बात मान लेनी चाहिए।
कॉन्फ़्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन किसानों को है। पार्टी के सभी नेताओं से अपील की गयी कि वे एक दिन का उपवास किसानों के समर्थन में रखें। केजरीवाल ने कहा कि वो खुद भी उपवास रखेंगे व सभी देशवासियों से भी अपील करेंगे कि एक दिन का उपवास किसान आंदोलन के समर्थन में जरूर रखें।