Tue. Jan 21st, 2025

    किसान आंदोलन में अन्ना हजारे भी अपना योगदान देने के लिए आ रहे हैं। अन्ना हजारे का कहना है कि किसानों के हितों के लिए वे जनवरी से दिल्ली कूच करेंगे। अगले महीने से वे किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिये दिल्ली में आंदोलन करने वाले हैं। इसके बारे में वे सरकार को भी सूचित कर चुके हैं। अन्ना ने अपने आंदोलन के बारे में काफी पहले ही सरकार को चेता दिया था। लेकिन अब वे स्थिति साफ कर चुके हैं। यह निश्चित है कि यदि जनवरी तक समाधान न निकला तो अन्ना धरने पर बैठ सकते हैं।

    अन्ना हजारे भी किसानों के पक्ष में हैं और चाहते हैं कि कानून वापस लिये जायें। उनका कहना है कि यदि सरकार जल्द ही कोई निर्णय किसानों के पक्ष में नहीं लेती है तो वे दिल्ली में आंदोलन करेंगे। हालांकि अभी तक आंदोलन की तारीख को लेकर स्पष्टता जाहिर नहीं की गई है। अन्ना ने कहा कि वे काफी समय से किसानों के लिये मांगे उठा रहे हैं लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हुई। कई बार उनको लिखित आश्वासन देकर बहलाया गया है। बहुत से नेताओं ने उनको छला है और आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया। अब वे पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्प के साथ दिल्ली कूच करने वाले हैं।

    अन्ना ने सरकार पर खोखले वादे करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकारें बस वादे करती हैं पर उनपर अमल नहीं करती। अन्ना ने किसानों के आह्वान पर एक दिन का उपवास भी रखा था। इसी बीच केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बयान आया है कि देश के करोड़ों किसान इस बिल के समर्थन में हैं। कल प्रस्तावित वार्ता में हम किसी समाधान की ओर अवश्य पहुंचेंगे। किसानों व सरकार के बीच वार्ता के लिये कल का दिन तय किया गया है। इस वार्ता के बाद आगे स्थिति क्या रहेगी यह साफ हो सकता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *