Sun. Nov 10th, 2024
    मोदी शाह

    नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 33 लोगों की मौत पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने इसे दिल दहला देनी वाली घटना करार देते हुए ट्वीट किया, “हम उन सभी लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हादसे में अपना जीवन खो दिया है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”

    शाह ने कहा, “इस घटना के बारे में जानकर और इसमें लोगों की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ।”

    उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने चाहने वालों को इस दुर्घटना में खो दिया।”

    केशवन इलाके से किश्तवाड़ शहर जा रही एक बस नियंत्रण से बाहर हो गई और सिरगवाड़ी गांव के पास एक खाई में जा गिरी। इस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए।

    राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने भी शोक व्यक्त किया है।

    मुफ्ती ने ट्वीट किया, “किश्तवाड़ में हुए हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

    अब्दुल्ला ने कहा, “घायल जल्द स्वस्थ हों, यही दुआ है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *