Mon. Jan 20th, 2025
    हार्दिक पांड्या

    मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में अपनी लुभावने बल्लेबाजी प्रदर्शन से कई लोगों को हैरान कर दिया है। हालांकि, पांड्या की गेंदो को तेजी से मारने की क्षमता पर कोई संदेह नही करते और जब उन्होने चार साल पहले आईपीएल में पदार्पण किया था वह तब से ही ऐसा करते आ रहे है। यह उनकी निरंतरता है और जिस आसानी से वह गेंदो को बाउंड्री के पार मारते है और लोगो प्रभावित होते है।

    इस सीजन में उनकी सबसे अच्छी पारी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले हफ्ते सामने आई। उन्होने यह शानदार पारी तब खेली जब कोलकाता नाइट राइडर्स के ने उनकी टीम के खिलाफ 233 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा कर रखा था और मुंबई इंडियंस की टीम 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। 91 रन की उनकी पारी में 78 रन केवल बाउंड्री से आए जिसके लिए उन्होने 15 गेंदो का सामना किया। अब तक पांड्या इस आईपीएल में 198.32 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बना चुके है।

    गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के आलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने पांड्या की जमकर प्रशंसा की। वेस्टइंडीज स्टार ने पांड्या के डेब्यू सीजन को याद करते हुए कहा कि ऑलराउंडर में बड़े शॉट्स
    मारने की क्षमता होती है।

    पोलार्ड ने कहा, ” जब वही सीन में आते है, औऱ आपने उन्हे मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैचो में खेलते हुए देखा होगा, वह बड़े हिट लगाकर मैच खत्म करते है। वह एक छोटे खिलाड़ी है लेकिन वह गेंदो को बहुत दूर तक मारते है। और एक बार जब वह अच्छी तरह से अभ्यास करना जारी रखता है और एक क्रिकेटर के रूप में विकसित करना जारी रखता है, तो आप उसे न केवल मुंबई इंडियंस के लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी महान काम करते हुए देख सकते हैं।”

    हार्दिक पांड्या को किस चीज की जरुरत है

    पोलार्ड, जो खुद अपने बड़े हिटिंग कौशल के लिए जाने जाते हैं, ने कहा कि पांड्या को क्या करना है। अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा कि उनके मुंबई टीम के साथी को अच्छा करने के लिए दूसरों के समर्थन और आत्मविश्वास की आवश्यकता है।

    वेस्टइंडीज के आलराउंडर ने कहा, “यह उसके आत्मविश्वास की बात है और आपको उन्हे आत्मविश्वास देने की जरुरत है और उनको विश्वास देना है क्योंकि वह फ्री होकर खेलने वाले खिलाड़ियो में से है और वह जब भी खेलने के लिए बाहर जाते है तो वह खेल पर प्रभाव छोड़ते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *