नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सभी 12 केंद्रों को हरियाली बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि साई केंद्र अपने यहां पेड़-पौधे ज्यादा लगाएं और उनकी देखभाल अच्छे से करें।
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, “साई से सभी 12 केंद्रों पर पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यहां हरियाली को बढ़ाया जाए। इसे दो तरीके से किया जाए। एक यह कि केंद्र में ज्यादा से ज्यादा हरियाली लाई जाए और दूसरा जो छांव तथा फल देने वाले पेड़-पौधे हैं, उनकी देखभाल की जाए।”
साई केंद्रों को दिए गए निर्देशों के मुताबिक कचड़े के प्रबंध के लिए एक सिस्टम तैयार किया जाना चाहिए। बयान के मुताबिक, “कचड़े को स्वाभाविक तरीके से और गैर-स्वाभाविक तरीके से अलग किया जाना चाहिए और इन दोनों के लिए अलग-अलग जगह बनानी चाहिए ताकि बाद में इसे पौधों के लिए खाद के तौर पर उपयोग में लिया जा सके।”
बयान में कहा गया है, “इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।”
यह नई मुहिम विश्व पर्यावरण दिवस पर रिजिजू द्वारा लिए गए प्रण का हिस्सा है।