Sun. Dec 29th, 2024
    kiren rijiju

    नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| युवा मामलों और खेल के केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि उनकी कोशिश ‘इस तरह का बदलाव’ लाने की है कि जिससे ‘खेल क्रांति’ का माहौल बने।

    रिजिजू इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के दौर पर थे और इस दौरान उन्होंने कहा, “हर कोई क्रिकेट की गुगली के बारे में जानता है, लेकिन आमतौर पर लोग अन्य बहुत से खेलों की तकनीकी चीजों के बारे में नहीं जानते। जब तक हम खेलों की तकनीकी बातों को नहीं समझेंगे तब तक खेलों में रुचि नहीं बढ़ेगी।”

    रिजिजू ने कहा कि ओलम्पिक खेलों को लेकर जागरूकता फैलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

    उन्होंने कहा, “मैं खिलाड़ियों की जरूरतों को लेकर काफी सचेत हूं। अगर उनका समर्थन किया जाएगा तो उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ मेहनत करनी होगी।”

    उन्होंने कहा कि सरकार एकल स्पर्धा के खेलों के मामले में महासंघों के कामों में दखल नहीं देगी।

    उन्होंने कहा, “महासंघ और सरकार में काफी अच्छा संयोजन होना चाहिए ताकि खिलाड़ियों की जरूरतें और प्रशिक्षकों को सही तरीके से संभाला जा सके।”

    रिजिजू ने साथ ही महासंघों के बीच एकता की बात की।

    उन्होंने कहा, “मैं इस देश की सभी खेल महासंघों से कहना चाहता हूं कि हम एक टीम हैं। हममें किसी तरह का अलगाव नहीं होना चाहिए। हम सभी को एक साथ रहना चाहिए क्योंकि हम सभी एक टीम हैं।”

    उन्होंने कहा, “हम कोशिश करेंगे कि अगले तीन ओलम्पिक खेलों में बेहतरीन सुधार कर सकें। मैंने आज जो देखा, उससे काफी संतुष्ट हूं। अब समय परिणाम का है। हमने पेड़ लगा रहे हैं और अब समय है कि वो फल दें।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *