Wed. Dec 25th, 2024
    कियारा आडवाणी ने रखा गायन की दुनिया में कदम

    कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों सही कारणों के चलते सुर्खियां बना रही हैं। उनकी नवीनतम फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही हैं और ब्लॉकबस्टर का टैग भी हासिल कर चुकी है। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने दूसरे नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट ‘गिल्टी’ की भी घोषणा की थी जिसे कोई और नहीं बल्कि करण जौहर बना रहे हैं।

    करण ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए लिखा था-“मुझे आप पर गर्व है कियारा आडवाणी। वासना से गहन प्रेम की शानदार यात्रा और हिप्स्टर और बलशाली यात्रा।” साथ ही उन्होंने कियारा का पहला लुक भी साझा किया था जिसमे वह एकदम नए अवतार में नज़र आ रही थी। उन्होंने इतना कूल और टॉमबॉय अवतार पहले किसी प्रोजेक्ट के लिए नहीं कैरी किया। दर्शको ने इस लुक को पसंद किया है और इस प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं।

    KIARA ADVANI

    बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, सीरीज की डिटेल्स बाहर आ गयी हैं। कियारा एक ऐसी महिला का किरदार निभाएंगी जिसके प्रेमी पर जघन्य अपराध का आरोप है। वह पहले अपने प्रेमी पर विश्वास करती है लेकिन फिर उसके प्रेमी के किरदार की बहुत सारी परतें होती हैं और कथानक नाटकीय अंदाज में सामने आता है, जिससे वह हर चीज पर सवाल उठाने लगती है।”

    कियारा अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। कुछ छोटी भूमिकाओं के साथ अपने सफर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री आज बॉलीवुड में शीर्ष नायिकाओं में से एक बन गई हैं।

    विशेष रूप से ‘लस्ट स्टोरीज’ में करण जौहर की लघु फिल्म में अपने शानदार चित्रण के बाद, वह पहचान हासिल करने में सफल रहीं। और इन दिनों उनकी झोली में ‘इन्दू की जवानी’, ‘गुड न्यूज़’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *