Sun. Jan 19th, 2025
    कियारा आडवाणी की 'इंदू की जवानी' में आदित्य सील निभाएंगे हीरो का किरदार

    बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों सफलता का जश्न मना रही हैं। अभिनेत्री की नवीनतम रिलीज़ ‘कबीर सिंह’ ने उन्हें स्टार बना दिया है जिसमे प्रीती का किरदार निभाया था। फिल्म ने सिनेमाघरों में एक महीना पूरा कर लिया है और बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया है। साथ ही, इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज ‘गिल्टी’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमे उनका एक अलग ही रूप दर्शको को देखने के लिए मिलेगा।

    Related image

    इसके अलावा, उनकी झोली में अन्य फिल्में भी हैं जिसमे से एक है फिल्म ‘इंदू की जवानी‘ जिसकी घोषणा उन्होंने कुछ लगभग दो महीने पहले की थी। चूँकि उनके तो फिल्म में मुख्य किरदार निभाने की पुष्टि हो गयी थी लेकिन फैंस में ये जानने की उत्सुकता थी कि इसमें हीरो का किरदार कौन निभाएगा?

    https://www.instagram.com/p/Bx80MrrnmcO/?utm_source=ig_web_copy_link

    बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, आदित्य सील जिन्हें ‘तुम बिन 2’ और ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ में देखा जा चूका है, वह फिल्म में कियारा संग रोमांस करते नज़र आयेंगे। फिल्म गाजियाबाद की एक चुलबुली लड़की इंदु गुप्ता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक डेटिंग ऐप के राईट स्वाइप और लेफ्ट स्वाइप के साथ भूचाल मचा देती है। फिल्म आने वाले युग की कहानी है और कभी न खोजी जाने वाली शैली है। बंगाली फिल्म निर्माता अबीर सेनगुप्ता ‘इंदु की जवानी’ के निर्देशन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे।

    Related image

    फिल्म का निर्माण  ‘एमे एंटरटेनमेंट’, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निरंजन अय्यंगर, र्यान स्टीफन और अबीर सेनगुप्ता कर रहे हैं। इसकी शूटिंग अगले महीने तक शुरू हो सकती है। कियारा ने कहा था कि उन्होंने कभी भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन इस फिल्म में उन्हें ऐसा करते देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *