Tue. Dec 24th, 2024
    kim jong nam

    कुआलालम्पुर, 3 मई (आईएएनएस)| उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की साल 2017 में हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार के दिन उनकी हत्या के दूसरे आरोपी को एक मलेशियाई जेल से रिहा कर दिया गया, यह आरोपी एक वियतनामी महिला है।

    दोन थी हुआंग की रिहाई पिछले महीने मलेशियाई अभियोजकों के साथ किए गए एक समझौते के बाद आई और ‘चोट पहुंचाने’ के लिए कम दोषी करार दिया गया था।

    दोन थी हुआंग के एक वकील हिस्यम तेह पोह टेक ने बीबीसी को बताया, “नए कपड़े और जूते देने के लिए मैं दोन से कल (गुरुवार) जेल में मिला।”

    वह आगे कहते हैं, “रिहाई होने की वजह से वह काफी खुश थी और अपने परिवार से दोबारा मिलने के लिए भी बेकरार थी।”

    सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेल से रिहा होने के बाद दोन थी हुआंग इमीग्रेशन विभाग के लिए रवाना हो गई। शुक्रवार को वियतनाम लौटने से पहले यहां इससे संबंधित कुछ कार्य करने होंगे।

    दोन थी हुआंग से पहले इंडोनेशियाई नागरिक सिती ऐस्य को भी मार्च में उसके खिलाफ आरोप हटाए जाने के बाद उसे रिहा कर दिया गया था। हालांकि इस निर्णय के पीछे की वजह के बारे में अभियोजकों ने कोई खुलासा नहीं किया था।

    साल 2017 में 13 फरवरी के दिन किम जोंग-नम कुआलालंपुर से मकाऊ जाने के लिए अपनी फ्लाइट की प्रतीक्षा कर रहे थे। उसी वक्त दोनों महिलाएं प्रस्थान क्षेत्र में उनके पास पहुंचती हैं।

    सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ता है कि उनमें से एक महिला किम जोंग-नम के चेहरे पर हाथ रखती है और इसके बाद वे सीसीटीवी कैमरे के क्षेत्र से हट जाते हैं।

    किम जोंग-नाम को अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। बाद में, पता चला कि रासायनिक कीटनाशक वीएक्स नर्व एजेंट की वजह से उनकी जान चली गई।

    उत्तरी कोरिया ने लगातार इस हत्या के मामले में किसी भी संलिप्तता से इंकार करता रहा, लेकिन हत्या के दिन चार आदमी मलेशिया फरार हो गए थे जिन्हें उत्तर कोरिया का ही माना जा रहा था और बाद में इस मामले के संबंध में उन पर भी आरोप लगाए गए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *