Thu. Jan 23rd, 2025
    उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया

    दक्षिण कोरिया में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक में सबकी निगाहें उत्तर कोरिया प्रतिनिधिमंडल पर टिकी हुई है। उत्तर कोरिया की तरफ से शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शिरकत की। वहीं किम जोंग की बहन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन को उत्तर कोरिया यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।

    ये एक दशक में पहली बार होगा जब उत्तर कोरिया शासक व दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जल्द ही मिल सकते है। किम यो-जोंग ने मून को सियोल के राष्ट्रपति महल के दौरान प्योंगयांग यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

    उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडलों ने अंतर-कोरियाई संबंधों पर चर्चा की। मून-जे-इन ने इस प्रस्ताव पर कहा कि वे हम भविष्य में आवश्यक शर्तों को लागू करके यात्रा पर जा सकते है। इससे पहले मून ने कहा कि वह प्योंगयांग की यात्रा करने को तैयार है। लेकिन अमेरिका इस यात्रा का विरोध कर सकता है।

    क्योंकि वो उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव बनाने की नीति का पालन करता है। इसलिए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति अमेरिका से बातचीत के बाद ही इस प्रस्ताव पर कोई फैसला ले सकते है। संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधियों ने भी किम जोंग की बहन से मुलाकात की।

    गौरतलब है कि उत्तर कोरिया व अमेरिका के बीच तनाव कम होने के आसार नहीं लग रहे है जबकि दक्षिण कोरिया के साथ जरूर तनाव कम होने के संकेत दिखाई दे रहे है। शनिवार को किम यो-जोंग और मून संयुक्त कोरिया की महिला हॉकी मैच में शामिल होंगे।

    शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिए उत्तर कोरिया से 22 अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आया है। जबकि अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस व उत्तर कोरिया नेता के बीच दूरी साफ तौर पर दिखाई दी।