Tue. Dec 24th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प नोबेल प्राइज

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व उत्तर कोरिया तानाशाह किम जोंग उन के बीच पिछले काफी समय से जुबानी युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों ही नेता एक-दूसरे को नीचा गिराने के लिए बेइज्जती करते रहते है। हाल ही में किम जोंग ने नए साल के अवसर पर सोमवार को अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि उस पर हमला करने के लिए न्यूक्लियर बटन (परमाणु बटन) मेरी मेज पर तैयार है।

    इस पर अब डोनाल्ड ट्रम्प ने भी पलटवार करते हुए किम जोंग पर निशाना साधा है। ट्रम्प ने कहा कि मेरे पास उत्तर कोरिया से बड़ा और ताकतवर परमाणु बम का बटन है।

    ट्रम्प ने ट्वीट करके हुए लिखा है कि “उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में बयान दिया है कि न्यूक्लियर बटन हर वक्त उनकी मेज़ पर रहता है, लेकिन क्या उनके विलुप्त हो चुके और भुखमरी से परेशान शासन में से कोई उन्हें बताएगा कि न्यूक्लियर बम का बटन मेरे पास भी है, लेकिन वो कहीं ज्यादा बड़ा व उनके बटन के मुकाबले अधिक शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है।”

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/948355557022420992

    गौरतलब है कि ट्रम्प का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब उत्तर कोरिया तानाशाह ने अमेरिका को परमाणु बम के हमले करने की धमकी देते हुए कहा था कि उसके पास जो बटन है उससे पूरा अमेरिका उसकी जद में है। लेकिन अब ट्रम्प ने भी किम जोंग उन पर पलटवार किया है।

    दक्षिण कोरिया के साथ वार्ता के दिए संकेत

    किम जोंग ने साथ ही दक्षिण कोरिया के साथ वार्ता करने के लिए संकेत दिए थे। उत्तर कोरिया ने कहा था कि वो दक्षिण कोरिया के शीतकालीन ओलंपिक में अपनी टीम को भेज सकता है। इस बाबत मुलाकात भी हो जाएगी।

    इस पर दक्षिण कोरिया ने भी उत्तर कोरिया को उच्चस्तरीय वार्ता आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। इस पर भी डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करके लिखा कि प्रतिबंधों और अन्य दबावों का उत्तर कोरिया पर बड़ा दबाव पड़ना शुरू हो रहा है।

    सैनिक खतरनाक तरीके से उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया की तरफ भाग रहे है। ‘रॉकेट आदमी’ अब पहली बार दक्षिण कोरिया से बात करना चाहता है। अच्छी खबर है, शायद नहीं – हम देखेंगे!