Wed. Jan 22nd, 2025
    किम जोंग उन

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल लांचर और अन्य हथियारों का निर्माण करने के लिए उपयोग की जाने वाली फैक्ट्रियों की यात्रा की है। शनिवार को उत्तर कोरियाई राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम को कई कारखानों और शहरों में “फील्ड गाइडेंस” में यात्रा करने की रिपोर्ट प्रकाशित की थी।

    रिपोर्ट में सिर्फ आर्थिक बातो को बताया गया है, लेकिन साइटें उत्तर कोरिया के हथियार बनाने में मदद करती हैं। जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉनप्रोलिफरेशन स्टडीज के विश्लेषकों के अनुसार इस साइट ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक को विकसित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।

    सीएनएन के कार्यकर्ता जेफ्री लुइस ने बताया कि यह उत्तर कोरिया के रक्षा उद्योग का केंद्र है। ऐसी यात्रा साल 2016 और 2017 के दौरान देखने को मिली थी जब किम जोंग उन आईसीबीएम मिसाइल के परिक्षण की तरफ अग्रसर था। 8 फरवरी को किम ने एक मशीन फैक्ट्री का दौरा किया था। जिसका इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइल के निर्माण के लिए किया जाता है।

    लुइस ने बताया कि “उत्तर कोरिया ने इन केन्द्रो का नाम छिपाकर इन सुविधा केन्द्रो को छिपाने की कोशिश की है।” उत्तर कोरिया के कई नेताओं ने पूर्व में बगैर किसी जानकारी के इन सुविधाओं की यात्रा की थी। किम ने कांजी जनरल ट्रेक्टर प्लांट और कांजी जनरल प्रिसिजन मशीन प्लांट का भी दौरा किया।

    एक अन्य शोधकर्ता जॉशुआ पोलाक ने कहा कि केसीएनए द्वारा जारी की गयी ट्रैक्टर प्लांट की तस्वीरों में किम एक “प्रवाह बनाने वाली मशीन” के बगल में खड़े हैं, जो कारखानों के संभावित दोहरे उपयोग को उजागर करता है। किम ने अपने परमाणु बल को “पूर्ण” घोषित किया है और लंबी दूरी वाली मिसाइलों और परमाणु हथियारों के परीक्षण की समाप्ति की घोषणा की है।

    अमेरिका के साथ वार्ता में उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार और मिसाइल को त्यागने के प्रतिबद्धता दिखाई थी लेकिन अब यह वार्ता ठप पड़ी हुई है। मई में किम ने हथियारों का परिक्षण किया था। अमेरिका के कार्यकारी रक्षा सचिव पैट्रिक षानहन ने शांगरी ला में आयोजित रक्षा मंत्रियों की बैठा में कहा कि “उत्तर कोरिया हमेशा हमारे लिए एक खतरा बना रहेगा।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *