उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बुधवार को नेता किम जोंग के नेतृत्व में एक नई राकेट प्रणाली को दागा है। कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा कि “की ने नवनिर्मित लार्ज कैलिबर राकेट सिस्टम को 31 जुलाई को लांच करने के निर्देस्ग दिए थे।
एक और मिसाइल लांच
रिपोर्ट के मुताबिक, यह लांच वैज्ञानिक पुष्टि करता है कि नए टाइप के कैलिबर गाइडेड ऑर्डनेन्स राकेट का टैक्टिकल डाटा और तकनीकी अभिलक्षण डिजाईन के नए सांख्यकीय स्तर पर पंहुच चुका है और पूरे सिस्टम के प्रभाव को निरीक्षित किया है।
बुधवार को दक्षिण कोरिया ने बताया कि उत्तर कोरिया ने दो निम्न मारक क्षमता की मिसाइल को पूर्वी बंदरगाह से दागा था और इस मामले के सन्दर्भ में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रिय सुरक्षा परिषद् ने एक आपकाल बैठक का आयोजन कर इस मामले पर चर्चा की थी और साथ ही गहरी चिंता व्यक्त की थी।
उत्तर कोरिया ने अज्ञात प्रोजेक्टाइल को बुधवार सुबह लांच किया था। इन मिसाइलो को दक्षिणी हमग्यांग प्रान्त से दागा गया था। छह दिनों पूर्व ही उत्तर कोरिया में दो निम्न मारक क्षमता की मिसाइल को समंदर से दागा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस वारदात को कमतर आँका था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “प्योंगयेंग ने एक छोटी मिसाइल को दागा था जो कई राष्ट्र करते हैं।” डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन ने एक माह पूर्व कोरियाई देशों को विभाजित करने वाले इलाके में मुलाकात की थी और परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता पर कार्य करने के लिए एक अन्य सम्मेलन के आयोजन पर सहमति व्यक्त की थी।