Wed. Jan 8th, 2025
    donald trump and kim jong un.jpg

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने मंगलवार को कहा कि “उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तरफ से एक बेहद उम्दा खत मिला है और यह बेहद खूबसूरत है।” अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच प्रतिबंधों से आज़ादी को लेकर अनबन जारी है।

    व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मेरे ख्याल से कुछ तो होगा, कुछ सकारात्मक होने वाला है। लेकिन इसके बाबत कोई जानकारी नहीं दी है।” प्योंगयांग के साथ ठप पड़ी वार्ता को दोबारा पटरी पर लाने के लिए वांशिगटन हर संभव कोशिश कर रहा है ,

    अमेरिका का मकसद उत्तर कोरिया द्वारा उसके परमाणु हथियारों को नष्ट करना है। डोनाल्ड तरुम और किम जोंग उन ने बीते फरवरी में हनोई में मुलाकात की थी लेकिन परमाणु निरस्त्रीकरण समझौते पर पहुंचने में दोनों ही पक्ष नाकाम साबित हुए हैं।

    एक दिन पूर्व ही वाल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट प्रकाशित की कि किम के भाई किम जोंग नाम ही अमेरिका की केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी के स्त्रोत था। किम जोंग नाम को साल 2017 में मलेशिया के कुआला लुम्पुर हवाईअड्डे पर मार दिया गया था।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मुझे किम जोंग उन की तरफ से एक खूबसूरत खत हासिल हुआ है, मैं इस खत की सराहना करता हूँ। मैंने सीआईए के बाबत उनके भाई से सम्बंधित सूचना को देखा था और मैं कहना चाहता हूँ कि यह मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ है। मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। यह एक ऊर्जावान और उम्दा खत है।”

    उन्होंने कहा कि “मेरे ख्याल से उत्तर कोरिया के समक्ष अद्भुत क्षमता है।” डोनाल्ड ट्रम्प ने किम जोंग उन के साथ अगली बैठक के बाबत कोई जानकारी साझा नहीं की है। ट्रम्प के माह के अंत में जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर होंगे। ट्रम्प ने कहा कि “किम जोंग उन अपने वादे पर अडिग है कि वह लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण नहीं करेगा और परमाणु परिक्षण का आयोजन नहीं करेगा।”

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “इस वक्त परिक्षण उनकी आँखों के लिए कोई समस्या उत्पन्न नहीं कर रहे हैं।” हालाँकि उनके सलाहकारों के मुताबिक यह परिक्षण सरासर संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *