Thu. Jan 23rd, 2025
    लॉन्ग रेंज मिसाइल लांच

    उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि “उन्होंने अपने वरिष्ठ नेता के आदेश पर वेस्टर्न मिलिट्री यूनिट्स पर लॉन्ग रेंज मिसाइल को दागने का आयोजन किया था।” कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, लॉन्ग रेंज मिसाइल से एक दिन पूर्व कम्युनिस्ट राष्ट्र ने प्रक्षेप्य को लांच किया था।

    न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, वरिष्ठ नेता ने आदेश का पालन करते हुए कई लॉन्ग रेंज मारक क्षमता के थर्मल ट्रेनिंग प्लान लाये और थर्मल हिटिंग प्रशिक्षण शुरू करने के आदेश जारी किये। कोरियाई पीपल आर्मी और वेस्टर्न फ्रंट डिफेन्स यूनिट्स के विस्तार और मज़बूती की क्षमता को आंकने के लिए नेता ने महत्वपूर्ण टास्क दिया था।

    स्थानीय खबर के मुताबिक, हालातो की मांग और पार्टी के रणनीतिक इरादों के मुताबिक नेता ऐसे अभियानों को अंजाम देने के लिए अपनी सेना की क्षमता को मज़बूत करते रहेंगे। साथ ही किसी भी अन्याय के साथ सामरिक लामबंदी के लिए तैयार करेंगे।

    गुरूवार को उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयनुसार शाम 4:30 बजे सिनो री क्षेत्र से पूर्वी दिशा की तरफ एक अज्ञात प्रक्षेप्य को दागा था। जिसने क्रमश 420 किलोमीटर और 270 किलोमीटर की उड़ान भरी थी। हाल ही में उत्तर कोरिया ने वोनसान से पूर्वी समुन्द्र की तरफ कई शार्ट रेंज मिसाइल दागी थी।

    कम्युनिस्ट देश के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता को फिर से शुरू करने के तरीके का पता लगाने के लिए उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बेजगन दक्षिण कोरिया की यात्रा पर है। वह दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री और परमाणु राजदूत ली दू हून से मुलाकात करेंगे।

    शनिवार को उत्तर कोरिया ने एक काम मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल को भी लांच किया था और यह 500 किलोमीटर की दूरी तक पंहुच सकती है। बुधवार को उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर भड़कते हुए कहा कि “शनिवार का परिक्षण नियमित और आत्मरक्षा में था और उनके भड़काऊ होने के बयान को ख़ारिज किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *