Tue. Sep 17th, 2024
    किम जोंग उन

    सियोल/प्योंगयांग, 17 अगस्त (आईएएनएस)|उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि उसने अपने नेता किम जोंग-उन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को लॉन्च की गई दो मिसाइलों के रूप में एक ‘नए हथियार’ का परीक्षण किया है। मीडिया ने इसकी जानकारी दी। राज्य द्वारा संचालित कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किम ने “शुक्रवार की सुबह फिर से एक नए हथियार के परीक्षण को निर्देशित किया।”

    केसीएन ने कहा, “राष्ट्रीय रक्षा वैज्ञानिकों ने परीक्षण में भी एक बढ़िया परिणाम दिखाया, और इससे इस हथियार प्रणाली में आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिली है।”

    केसीएनए ने किम के बयान का हवाला देते हुए कहा, “यह हमारी पार्टी की रक्षा निर्माण का लक्ष्य है कि हम अदम्य सैन्य क्षमता हासिल करें ताकि कोई भी हमें भड़काने की हिम्मत न रखे।”

    योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, केसीएनए ने हथियार के नाम सहित कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

    इस रिपोर्ट के जारी होने से एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें(प्रोजेक्टाईल) दागी हैं।

    सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइलें अमेरिका की ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ (एटीएसीएमएस) जैसी हैं, जो कि सतह से सतह पर मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *