किटू गिडवानी जिन्हे 1986 में आई टीवी सीरीज ‘एयर होस्टेस’ के लिए जाना जाता है, उन्होंने शुरू से ही चुनौतीपूर्ण और मजबूत महिला किरदार निभाए हैं। उन्होंने आगे जाकर ‘स्वाभिमान’ और ‘जूनून’ जैसे शो में भी काम किया हुआ है।
जब उनसे आज के टीवी कंटेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-“मैं अब टीवी नहीं देखती हूँ। मुझे लगता है कि छोटे परदे पर कुछ मजबूत महिला किरदार हैं, उदाहरण के लिए सास-बहू के किरदार, हालांकि मैं उनसे सहमत नहीं हूँ। 2000 तक हम सभी ने जिस तरह की भूमिकाएँ कीं, वे अलग और विविध थीं। हम रसोई में नहीं फंसे थे और न ही पल्लू पहनना पड़ता था। इसलिए, मुझे लगता है कि चीज़ें पीछे मुड़ गयी हैं।”
किटू ने ये भी याद किया कि उस ज़माने में टीवी पर कैसा कंटेंट उपलब्ध था। उनके मुताबिक, “उस ज़माने में कुछ बहुत अच्छे शो थे। जबकि एक तरफ, आपके पास ‘यह जो है ज़िन्दगी’ था, वही गोविन्द निहलानी का ‘तमस’ भी था। हमने ‘शांति’ देखा, नवनीत निशान ने तारा का किरदार निभाया और प्रिया तेंदुलकर ने रजनी का। हम अब उस तरह का कंटेंट टीवी पर नहीं देखते हैं।”
वह हाल ही में, टीवी शो ‘यह उन दिनों की बात है’ में कैमियो करती दिखाई दी। टीवी से दूरी बनाने पर उन्होंने कहा-“मुझे प्रस्तावित ज्यादातर शो को मैं मना कर देती हूँ। मैंने 15 सालों में एक भी शो नहीं किया है। ‘यह उन दिनों की बात है’ में मेरा किरदार केवल तीन महीने का एक कैमियो था। तब मैंने फैसला किया कि मैं कभी दोबारा टीवी नहीं करुँगी, जबतक कुछ दिलचस्प मेरे पास नहीं आता।”