Wed. Jan 22nd, 2025
    सारा अली खान को 'पत्नी' बनाना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, पढ़िए पूरी खबर

    लगता है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के जिस रिश्ते को हम मजाक में लेते थे, अब वह गंभीर हो गया है। फ्लर्टिंग से शुरू होने वाला रिश्ता कब परिवारों तक पहुँच गया, पता ही नहीं चला। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और एक-दूसरे के प्यार में खोये हुए हैं।

    उनसे करीबी एक सूत्र ने कहा-“वे निश्चित रूप से एक दूसरे के बारे में गंभीर हैं। सारा की मम्मी (अमृता सिंह) कार्तिक को बहुत पसंद करती हैं। शायद वह सारा के पहले प्रेमी हैं जिन्हे उनकी माँ ने मंजूरी दी है। कार्तिक के माता-पिता छोटे शहर के रूढ़िवादी लोग हैं, जो सारा से एक अलग संस्कृति और जीवन शैली से आते हैं। अभिनेत्री ने उनका दिल जीतने का प्रयास किया है और इसमें सफल रही हैं।”

    https://www.instagram.com/p/BzYPp9Tl2s1/?utm_source=ig_web_copy_link

    सूत्रों का कहना है कि कार्तिक और सारा दोनों एक समान विशेषता साझा करते हैं। वे निष्कपट हैं। तो क्या यह रिश्ता शादी की ओर जा रहा है? सूत्र ने जवाब दिया-“सारा और कार्तिक युवा हैं। उन्हें अपनी मस्ती करने दें। शादी बाद में देखा जाएगा।”

    जब सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ पर आई थी, तब उन्होंने कार्तिक आर्यन पर क्रश होने की बात कही थी। उस वक़्त सैफ ने मजाक करते हुए था कि अगर कार्तिक के पास बहुत सारे पैसे हैं तो वह सारा को ले जा सकते हैं। हालांकि, अब जब उनका रिश्ता परवान चढ़ चूका है, तब सैफ इस पर छुप्पी साधे हुए हैं।

    https://www.instagram.com/p/B1ES17lphZf/?utm_source=ig_web_copy_link

    लेकिन लगता है कि कार्तिक के पिता की तरफ से उन्हें ग्रीन सिग्नल मिल गया है। कुछ दिन पहले, सारा को मुंबई के एक अस्पताल जाते हुए देखा गया था जहाँ वह कार्तिक के बीमार पिता से मिलने गयी थी। उनके इस कदम से, लोगो को उनके रिश्ते पर यकीन हो गया। दोनों को अक्सर एयरपोर्ट पर एक-दुसरे को पिक और ड्राप करते भी देखा गया है।

    फिल्मो की बात की जाये तो, दोनों जल्द इम्तियाज़ अली की प्रेम-कहानी में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग पूरी हो गयी है और फिल्म अगले साल वैलेंटाइन दिवस पर रिलीज़ होगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *