Thu. Dec 19th, 2024

    कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों ही फ़िल्मी परिवार से ताल्लुकात नहीं रखते। जबकि कार्तिक ने लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, कृति को थोड़ा ज्यादा डेब्यू मिला था टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ में। दोनों ने फिर आगे जाकर कुछ सफल फिल्मो में काम किया और अपने लिए एक स्थान बना लिया। उनकी हाल ही में, फिल्म “लुका छुपी” को भी दर्शको से बहुत प्यार मिला है और कल फिल्म ने अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं।

    हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेता ने फिल्म के ऊपर बात की। पिंकविला के अनुसार, उन्होंने कहा-“इससे ज्यादा एक अभिनेता क्या मांग सकता है, जब उसकी फिल्म को सभी से प्यार मिले। ‘लुका छुपी’ एक पारिवारिक फिल्म है, और मैं बहुत खुश हूँ कि गुड्डू, रश्मि और उनके परिवार को इतना सारा प्यार मिला।”

    kartik-kriti

    “फिल्म ने ना केवल युवाओं को खुश किया बल्कि परिवारों को भी टिकट विंडो तक लेकर आये। मैंने स्क्रिप्ट पर भरोसा किया और मुझे पता था कि ये मनोरंजक साबित होगी, लेकिन दर्शको के प्यार ने इसे स्पष्ट रूप से विजेता बना दिया। मुझे ख़ुशी है कि गुड्डू, सोनू की तरफ सबका पसंदीदा बन गया।”

    कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि कार्तिक का फिल्म की कामयाबी का श्रेय लेने के कारण उनमे और कृति में बोलचाल बंद है, हालांकि अभिनेताओं ने सोशल मीडिया के जरिये इन सभी खबरों को खारिज कर दिया। कृति ने लिखा-“कार्तिक क्या तुम मुझसे फ़ोन पर बात करना बंद करोगे और बस वापस आ जाओ और मुझे बाहर जश्न मनाने के लिए ले जाओ।”

    kartik-kriti

    कार्तिक ने भी तुरंत जवाब देते हुए लिखा-“नहीं, हमारी बातचीत बंद है। अगले हफ्ते वादा रहा।”

    इस दौरान, कार्तिक इन दिनों इम्तियाज़ अली निर्देशित फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसमे उनके साथ सारा अली खान और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज़ होगी।

    वही दूसरी तरफ, कृति आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमे अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म इस साल 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *