Thu. Dec 26th, 2024
    समीर

    मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)| गीतकार समीर अंजान ने कारगिल विजय दिवस 2019 के अवसर पर इस युद्ध के योद्धाओं पर एक खास गीत लिखा है। आगामी 26 जुलाई को राष्ट्र कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाएगा।

    इसकी याद में एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कारगिल के नायकों और वीर योद्धाओं के सम्मान और उन्हें सलामी व श्रद्धांजलि देने के लिए ‘कारगिल ट्रिब्यूट सॉन्ग’ जारी किया।

    कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाने का प्रमुख उद्देश्य उनके बलिदान को याद करना, विजय की खुशी मनाना और उस शपथ का नवीनीकरण करना है।

    इस गीत को समीर ने लिखा है। शताद्रू कबीर ने इसे अपनी आवाज दी है और राजू सिंह ने इसे संगीतबद्ध किया है।

    समीर ने एक बयान में कहा, “जब भारतीय सेना की टीम ने मुझे कारगिल विजय दिवस के लिए गीत लिखने को कहा तो मैं काफी खुश हुआ, क्योंकि काफी लंबे समय से मैं सोच रहा था कि अगर कभी मुझे सैनिकों, सेना के लिए गीत लिखने का अवसर मिला तो मैं जरूर लिखूंगा, क्योंकि फिल्मों में मुझे कभी ऐसा कुछ लिखने का मौका नहीं मिला।”

    इस संबंध में जब उन्हें दिल्ली से फोन आया, तो वे वहां पहुंचे।

    ‘कृष 3’, ‘धूम 3’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों के गीतकार रह चुके समीर ने कहा, “उन्होंने कहा कि वे एक कारगिल एंथम चाहते हैं। उन्होंने मुझे कारगिल की पूरी कहानी सुनाई, युद्ध कैसे हुआ, सैनिकों ने किस तरह समस्याओं का सामना किया आदि। उसके बाद उन्होंने मुझे लेह बुलाया और वह स्थान दिखाया, जहां कारगिल युद्ध लड़ा गया था।”

    शुरू में उन्हें लगा कि ये उनके लिए मुश्किल होगा।

    समीर ने कहा, “ये मेरे लिया नया विषय था। मैं कुछ ऐसा लिखना चाहता था, जो सीधे मेरे दिल से निकले। काफी सोचने और महसूस करने के बाद मैंने इसे लिखा।”

    गाने के वीडियो में अमिताभ बच्चन, सलमान खान और सुनील शेट्टी नजर आएंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *