Sun. Jan 19th, 2025
    भारती एयरटेल गैस सब्सिडी मामला

    भारती एयरटेल कंपनी भारत के कोने-कोने में जाकर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध करा रही है। एयरटेल भारत के पूर्वी इलाकों जैसे लदाख, कारगिल, द्रास और लेह के आस-पास वाले इलाकों में अब दूरसंचार सेवाएं मुहैया कराएगा। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही एयरटेल नें पूर्वोतर भारत के 2100 गाँवों को सेवा देने की घोषणा की थी।

    जाहिर है एयरटेल ने हाल ही में अपनी नयी परियोजना ‘एयरटेल प्रोजेक्ट लीप’ की शुरुआत की थी। इस परियोजना के तहत कंपनी अपने नेटवर्क जाल में बड़ा परिवर्तन कर रही है। इस परियोजना के जरिये कंपनी अपनी नेटवर्क क्षमता को बढ़ा रही है।

    इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए एयरटेल ने बताया, “एयरटेल के साथी कंपनियों और सदस्यों नें प्राकृतिक आपदा और चुनौतीपूर्ण मौसम को पार कर हमने क्षेत्र में अपना नेटवर्क बिछाने का फैसला किया है। उदाहरण के तौर पर, कारगिल का द्वार कहे जाने वाले द्रास को भारत का सबसे ठंडा और विश्व का दूसरा सबसे ठंडा स्थान कहा जाता है।”

    इसके साथ ही एयरटेल अब भारत के पूर्वी इलाकों में 4जी सेवाएं देने वाली पहली कंपनी बन गयी है। पूर्वी इलाकों में दूरसंचार सेवाएं देने का एक यह भी फायदा है कि इन इलाकों में बड़ी मात्रा में पर्यटक आते हैं। ऐसे में एयरटेल बड़ी आसानी से पर्यटकों को अपने साथ जोड़ सकता है।

    भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय पूरी ने बताया, “यह भारत और एयरटेल के लिए एक बड़ा कदम है। भारत में अपनी 4जी सेवाएं देने के बाद एयरटेल की कोशिश है कि वह देश के हर कोने में अपनी सेवाएं पहुंचा सके, एवं सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ की सोच में अपनी सहभागिता दे सके। लीप परियोजना के तहत हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम भारत को भविष्य की तकनीक उपलब्ध करा सकें।”

    जाहिर है एयरटेल के इस कदम से बड़ी मात्रा में लोगों को सहायता मिलेगी। पहाड़ों और जंगलों में अभी भी लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्हें दूरसंचार सेवाओं के लिए दूर जाना पड़ता है। ऐसे में बड़ी चुनौती का सामना कर एयरटेल इन सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचा रहा है। एयरटेल ने इस परियोजना में लगभग 60,000 करोड़ रूपए का निवेश किया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।